Jhansi News : अवैध पटाखा फैक्ट्री का मालिक बन्ने खां गिरफ्तार, डीएम बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई  

admin

comscore_image

झांसी. झांसी के समथर थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के घायलों से मिलने डीएम अविनाश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने घायलों से बात की और उनका हाल जाना. घायलों से यह भी जानने का प्रयास किया की घटना कैसे हुई. समथर थाना क्षेत्र में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में मजदूर जब बत्ती काट रहे थे उस समय हुए धमाका हुआ. इस हादसे में 8 मजदूर घायल हो गए. घायलों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था जिससे फैक्ट्री के ऊपर लगी टीन की शेड उड़ गई. इनमें से 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं और 5 मामूली रुप से जख्मी हैं. सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.झांसी समथर थाना क्षेत्र में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में कुल आठ लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज झांसी के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. डीएम अविनाश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह घायलों से मिलने मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों से स्थिति का जायजा लिया. उनके परिजनों से भी बात की. मौके पर मौजूद डॉक्टरों और अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.सभी दोषियों पर होगी कार्रवाईजिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मीडिया को बताया कि एक खुली जगह पर पटाखों में धमाके की सूचना मिली थी. पुलिस विभाग और एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे. बन्ने खां नाम का व्यक्ति जिसके पास सिर्फ पटाखा बेचने का लाइसेंस था वह अवैध रूप से पटाखा बनवाने का काम कर रहा था. बन्ने खां को गिरफ्तार कर लिया गया है और सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. सभी संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 20:37 IST

Source link