झांसी. दिवाली का त्योहार नजदीक है . इन दिनों अवैध पटाखा निर्माण और बिक्री की घटनाएं बढ़ जाती है. बीते दिनों झांसी के समथर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया था. इस घटना में 13 लोग घायल हुए थे. सभी घायलों का इलाज पहले झांसी के मेडिकल कॉलेज में किया गया. इसके बाद सभी को इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया. इलाज के दौरान 4 लोगों की मृत्यु हो गई.इसके बाद अवैध पटाखा फैक्ट्री का मामला फिर चर्चा में आ गया है. इस घटना के बाद पिछले कुछ समय से अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस सक्रिय है, क्योंकि दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान इनकी मांग बढ़ जाती है. डीआईजी कलानिधि नैथानी ने निर्देश दिया है कि अवैध पटाखों का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.अवैध पटाखा निर्माण पर प्रशासन सख्तझांसी पुलिस लाइन में डीआईजी कलानिधि नैथानी अध्यक्षता में हुई बैठक में भी अवैध पटाखा व्यापार पर चर्चा की गई. डीआईजी नैथानी ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत सभी थाना प्रभारी से उनके क्षेत्र में संचालित पटाखा फैक्ट्री और दुकान की जानकारी ली. सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि कहीं भी अवैध रुप से विस्फोटक ना रखा जाए. अवैध पटाखा निर्माण को भी पूरी तरह बंद करवाने के लिए कहा गया.बढ़ाएं मुस्तैदीडीआईजी कलानिधि नैथानी ने लोकल 18 को बताया कि दीवाली को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद करने के लिए कहा गया है. खाली या खंडहर मकान की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. कहीं भी अवैध विस्फोटक एकत्रित ना होने दें. जिले के बॉर्डर पर भी निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है.FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 20:18 IST