Jhansi News: अग्निशमन वीरों को श्रद्धांजलि, झांसी में शुरू हुआ अग्निशमन जागरूकता सप्ताह!

admin

Jhansi News: अग्निशमन वीरों को श्रद्धांजलि, झांसी में शुरू हुआ अग्निशमन...

Last Updated:April 16, 2025, 18:00 ISTझांसी में अग्निशमन सेवा दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे राजकिशोर राय ने हरी झंडी दिखाई. सात दिवसीय अग्निशमन जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई. गर्मी को देखते हुए विभाग सतर्क है.X

अग्निशमन विभाग ने निकाली रैलीहाइलाइट्सझांसी में अग्निशमन जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ.रैली को राजकिशोर राय ने हरी झंडी दिखाई.गर्मी को देखते हुए विभाग सतर्क है.झांसी: अग्निशमन सेवा दिवस पर झांसी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आग से जुड़ी घटनाओं को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली निकाली गई, जिसे जिला मुख्यालय स्थित अग्निशमन कार्यालय से मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.रैली शहर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी और इसके माध्यम से लोगों को आग से बचाव और सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया. इसी के साथ झांसी में सात दिवसीय अग्निशमन जागरूकता सप्ताह की भी शुरुआत हो गई है.

अग्निशमन वीरों को श्रद्धांजलिमुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के बंदरगाह पर हुए एक भीषण हादसे में अग्निशमन विभाग के 66 वीर जवानों ने अपनी जान गंवा दी थी. उनकी याद में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है.अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिले भर में जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. स्कूलों में अग्निसुरक्षा पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण और नुक्कड़ नाटक जैसे आयोजन किए जाएंगे, ताकि बच्चों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके.

गर्मी को लेकर विभाग सतर्कवहीं, गर्मी के मौसम को देखते हुए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. दमकल की सभी गाड़ियों की मरम्मत कर उन्हें पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है और रोजाना ड्रिल करवाई जा रही है.झांसी की तंग गलियों तक तेजी से पहुंचने के लिए अग्निशमन विभाग ने एक विशेष मोटरसाइकिल भी तैयार की है, जो संकरी जगहों में भी आसानी से पहुंच सकेगी. इसके अलावा छोटे आकार की कई दमकल गाड़ियां भी तैयार की गई हैं.

किसानों से अपीलमुख्य अधिकारी ने किसानों से अपील की कि यदि उनकी फसल कटाई के लिए तैयार है तो वे इस दौरान खास सावधानी बरतें. खेतों के आसपास धूम्रपान न करें और खेत पर पानी की कुछ बाल्टियां हमेशा तैयार रखें, ताकि किसी भी इमरजेंसी की कंडीशन में आग पर तुरंत काबू पाया जा सके.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :April 16, 2025, 18:00 ISThomeuttar-pradeshJhansi News: अग्निशमन वीरों को श्रद्धांजलि, झांसी में शुरू हुआ अग्निशमन…

Source link