शाश्वत सिंह/ झांसी. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार यह दावे किए जा रहे हैं कि बुंदेलखंड की पानी की समस्या को दूर करने के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं. हालांकि झांसी का रक्सा इलाका इन दावों को चुनौती दे रहा है. इस इलाके में आज भी लोग खरीदकर पानी पीने के लिए मजबूर हैं. वहीं, जो लोग पानी नहीं खरीद पाते हैं उन्हें काफी दूर से पानी लाना पड़ता है.
रक्सा में रहने वाले राहुल ने बताया कि पिछले कई सालों से उन्हें पानी खरीद कर पीना पड़ता है. 4 लोगों के परिवार के लिए रोज 60 रुपए का पानी खरीदना पड़ता है. कई लोगों को तो 4 किलोमीटर तक की यात्रा सिर्फ पानी भरने के लिए करनी पड़ती हैं. हैंडपंप और नहर सूख चुके हैं. गर्मियां शुरू होते ही लोग पानी के लिए तरसते रहते हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि रक्सा में टंकियां तो बनाई गई हैं, लेकिन उनमें आज तक पानी नहीं पहुंच पाया है.
पानी भरने में ही बीत जाता है दिनपानी भरने के जा रही एक महिला ने बताया कि दिन का अधिकतर समय तो पानी भरने में ही बीत जाता है. घर की बच्चियां भी कई बार पानी भरने के लिए जाती हैं और इस वजह से उनका स्कूल छूट जाता है. साइकिल पर पानी के डिब्बे लेकर जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि 70 साल की उम्र में भी पानी के लिए 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. रक्सा की प्यास आज भी नहीं बुझ पा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Clean water, Drinking Water, Jhansi news, Water CrisisFIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 12:38 IST
Source link