झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा के घटना स्थ्ल पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंच चुके हैं. उन्होंने घटना स्थल की जांच की. उन्होंने कहा कि इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना के तीन स्तरीय जांच के आदेश दिए जा चुके हैं, जिसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इलाजरत 49 बच्चों को हाई क्वालिटी मेडिकल सुविधा दी जाएगी. बच्चों की सेहत के लिए मैं भगवान श्रीराम से प्रर्थना करता हूं. तीन स्तरीय जांच में स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड के साथ मजिस्ट्रेट जांच और एक डीआईजी के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच की जाएगी.झांसी आग मामला — कुल 3 स्तरीय जांच किया जा रहा है.
बताते चलें कि स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे में प्राथमिक रिपोर्ट की जांच का आदेश देने का आदेश दिया गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जांच में जो भी जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. फिलहाल हम इलाजरत बच्चों को उच्च क्वालिटी की मेडिकल सुविधा दे रहे हैं.FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 07:17 IST