शाश्वत सिंहझांसी: महाशिवरात्री के पावन अवसर पर भगवान शिव को उनके भक्त जल चढ़ाते हैं. जलाभिषेक की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. भगवान शिव का अभिषेक गंगाजल से करने पर सर्वाधिक पुण्य मिलता है. शिव भक्तों की इस मान्यता को ध्यान में रखते हुए झांसी के डाक विभाग ने गंगोत्री से गंगाजल मंगाकर झांसी में लोगों को उपलब्ध करवाने वाला है.
डाक विभाग के प्रवर अधिकारी बीके पाण्डेय ने बताया कि शिवभक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए झांसी के प्रधान डाकघर और कई अन्य डाकघरों पर गंगाजल उपलब्ध करवाया जाएगा. 250 मिली लीटर की बोतल में गंगोत्री से लाया गया गंगाजल झांसी में ही उपलब्ध होगा. इसकी कीमत मात्र 30 रुपए तय की गई है. 16 फरवरी से सभी डाकघरों पर यह गंगाजल वितरित किया जाएगा. महाशिवरात्रि के दिन झांसी के सिद्धेश्वर मंदिर में भी एक स्टॉल लगाया जाएगा. शिवभक्त अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी दिन गंगाजल ले सकते हैं.
जानिए क्यों चढ़ाते हैं गंगाजल?मान्यता है कि भगवान शिव पर गंगा जल अर्पित करना बेहद शुभ होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के बाद जो विष निकला था. उसे भगवान शिव ने अपने कंठ में समाहित कर लिया था. इसलिए उन्हें नीलकंठ भी कहा जाता है. विष के प्रभाव को कम करने के लिए देवी देवताओं ने उन पर जल चढ़ाया था. इसके बाद से ही शिवलिंग पर जल चढ़ाने की प्रथा शुरु हो गई है. भगवान शिव के जटा में मां गंगा विराजमान हैं. इसलिए गंगाजल को ही शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ जल माना गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Mahashivratri, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 19:12 IST
Source link