Jhansi: झांसी में फाइलेरिया की दहशत, 94 लोगों के पैर हो गए ‘हाथी पांव’

admin

Jhansi: झांसी में फाइलेरिया की दहशत, 94 लोगों के पैर हो गए 'हाथी पांव'



झांसी. यूपी के झांसी में फाइलेरिया की बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 3 महीने में फाइलेरिया मरीजों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है. झांसी में इस समय कुल 94 फाइलेरिया के मरीज हैं. बारिश के मौसम में इस बीमारी के फैलने की संभावना ज्यादा होती है. डेंगू और मलेरिया की तरह फाइलेरिया बीमारी भी मच्छरों के काटने से ही फैलती है. इस बीमारी में भी शुरुआत में बुखार और शरीर में दर्द होता है. इसके बाद पैर में सूजन शुरू होती है. यह सूजन लगातार बढ़ती जाती है.झांसी के जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि अगर समय से इस बीमारी का पता चल जाए तो इलाज घर पर ही संभव है. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार के साथ ही हाथ या पैर में सूजन हो जाती है तो तुरंत अपनी जांच करवाएं. अगर फाइलेरिया बीमारी की पुष्टि हो जाती है तो दो दवाएं आपको बीमारी से बचने में मदद करेंगी. आप Hetrazan 100 दवा ले सकते हैं. इसे बारह दिन तक सुबह, दोपहर और शाम खाना होगा. इसके साथ ही हफ्ते में एक बार Zentel Albendazole लेना होगा. इन दोनों दवाओं की वजह से आप पूरी तरह सुरक्षित रह सकते हैं.पड़ोसी जिलों की वजह से फैल रही बीमारीझांसी में इस बीमारी के लगातार फैलने के कारण के बारे में डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि यह बीमारी पड़ोसी जिला जालौन और मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों की वजह से फैल रही है. उन्होंने बताया कि यह बात देखने में आई है कि कोई भी मरीज ऐसा नहीं है जिसे फाइलेरिया वायरस का अटैक झांसी में हुआ हो. अधिकतर मरीज जालौन या मध्य प्रदेश से ही लौटे थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 13:12 IST



Source link