Jhansi-Isha-spends-her-day-taking-care-of-animals  – News18 हिंदी

admin

Jhansi-Isha-spends-her-day-taking-care-of-animals  – News18 हिंदी



शाश्वत सिंहझांसी: यूपी के झांसी की रहने वाली ईशा कुशवाहा ने अपना पूरा जीवन गाय और अन्य जानवरों की सेवा में समर्पित कर दिया है. महज 20 साल की ईशा अभी तक 100 से ऊपर गायों और कुछ डॉग्स का इलाज कर चुकी हैं. ईशा ने 2 साल पहला यह काम शुरु किया था. आज वह एक शेल्टर झांसी के प्रेमनगर में चला रही हैं. दूसरा शेल्टर बड़ागांव गेट बाहर के पास बन रहा है. यहां वह डॉग्स और गायों को रखेंगी.न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए ईशा ने बताया कि दो साल पहले उनकी कॉलोनी में एक गाय आई थी. वह गाय गंभीर रूप से घायल थी. उन्होंने उस गाय का इलाज कराने के बारे में सोचा. कुछ यूट्यूब वीडियो और पशु चिकित्सक की मदद से उन्होंने उस गाय को ठीक कर लिया. इसके बाद उनके सामने कई ऐसे मामले आए और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. जानवरों की सेवा करने का जज्बा ऐसा था कि ईशा ने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी. आज वह अपना शेल्टर होम चला रही हैं और झांसी के कई अनाथ पशुओं का ध्यान रखते हुए उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराती हैं.दोस्तों ने दिया साथईशा कहती हैं कि एक गाय और डॉग को साथ रखना सबसे मुश्किल काम है. लेकिन, उनके सेंटर पर यह दोनों बहुत आराम से रहते हैं. ईशा ने बताया कि उनके दोस्तों और जानने वाले लोगों ने उनका बहुत साथ दिया. एक रिटायर्ड कर्मचारी ने सेंटर के रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल ली. इसके साथ ही कई लोग डोनेशन भी दे जाते हैं. ईशा कहती हैं कि झांसी में अगर किसी को भी कोई घायल पशु दिखाई दे तो वह उनसे 6393575619 पर संपर्क कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 22:05 IST



Source link