शाश्वत सिंहझांसी समेत पूरे बुंदेलखंड में किसानों द्वारा की जा रही नई तकनीक खेती को प्रदर्शित करने के लिए रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में बुंदेलखंड कृषि प्रदर्शनी और उद्यान विभाग द्वारा मंडल स्तर की शाकभाजी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. यहां किसानों द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जियां और फल प्रदर्शित की गई. प्रदर्शनी में किसानों ने पूरी तरह जैविक पद्धति से उगाई गई सब्जियों और फलों को लोगों के लिए प्रदर्शित किया गया.
उद्यान विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में कई प्रकार की मूली, टमाटर, मटर, हरी मिर्च भी किसानों द्वारा सजाई गई. यहां 4 प्रकार की कश्मीरी मिर्च देखने को मिली. इसमें पीली कश्मीरी मिर्च, हरी कश्मीरी मिर्च के साथ ही कई अन्य वैरायटी भी दिखी. किसानों ने बताया कि इन सारी सब्जियों को उगाने में किसी भी प्रकार के कीटनाशक का इस्तेमाल नहीं किया गया है. गाय के गोबर और गौमूत्र से इन सभी सब्जियों को तैयार किया गया है. यहां विभिन्न प्रकार की मटर और हरी मिर्च भी यहां देखने को मिलेंगी.
किसानों को जैविक खेती से जोड़ना है उद्देश्यप्रदर्शनी में झांसी के साथ ही महोबा में उगने वाली पान की पत्तियों को भी सजाया गया. बरुआसागर में उगने वाली 7 प्रकार की अदरक और हल्दी को भी प्रदर्शनी में लोगों के देखने के लिए प्रदर्शित किया गया. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य झांसी और बुंदेलखंड के अन्य किसानों को भी जैविक खेती से जोड़ना है. आधुनिक तकनीक के साथ पारंपरिक खेती से किस प्रकार किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं, वह इस प्रदर्शनी में आकर देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 21:04 IST
Source link