झांसी. देश भर में पूरे उत्साह के साथ दशहरा पर्व मनाया जा रहा है. विजयदशमी असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. विजयदशमी के दिन रावण के पुतले को जलाया जाता है. रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का भी दहन होगा. उत्तर प्रदेश के झांसी में इस बार कुछ विशेष होने जा रहा है. बुंदेलखंड दशहरा कमेटी के द्वारा रावण के पुतले के साथ उसकी लंका भी जलाई जाएगी. अहंकार के प्रतीक सोने की लंका को भी जलाया जायेगा. कमेटी के द्वारा इसके लिए भव्य तैयारी की गई है. किले के पीछे बने क्राफ्ट मैदान में दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.बुंदेलखंड दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि इस बार 200 फीट लंबी और 20 फीट ऊंचे सोने की लंका तैयार की जा रही है. इसके अलावा, 70 फीट के रावण और 65 फीट के मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी खड़े किए गए हैं. रावण दहन कार्यक्रम में भगवान राम पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. शहर के गणमान्य लोगों और आम नागरिकों की मौजूदगी में रावण दहन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा.आतिशबाजी की होगी प्रतियोगिताअशोक जैन ने बताया कि दशहरा थीम पर आधारित रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है. आतिशबाजी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जालौन तथा अन्य जिलों से आतिशबाजी करने वाले लोगों को बुलाया गया है. इनके बीच में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा.FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 18:02 IST