Jhansi: देश का पहला रेल कारखाना तैयार जहां रोबोट करेंगे काम, PM मोदी करेंगे फैक्ट्री का उद्घाटन!

admin

Jhansi: देश का पहला रेल कारखाना तैयार जहां रोबोट करेंगे काम, PM मोदी करेंगे फैक्ट्री का उद्घाटन!



रिपोर्ट – शाश्वत सिंह

झांसी. रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाना लगभग पूरा हो चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष तक यहां काम शुरू हो जाएगा. आधुनिक मशीनों से लैस इस कारखाने में 95 फीसदी मशीनें भारतीय हैं. कुछ मशीनों को जापान से मंगाया गया है. यह कारखाना पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा जिसमें अधिकतर काम रोबोट करेंगे. इससे काम के दौरान वर्कर्स की जान को जो खतरा बना रहता था वह कम हो जाएगा. कारखाना बनकर तैयार हो चुका है और बस इसके लोकार्पण का इंतजार है. उम्मीद है कि अगले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस कारखाने का उद्घाटन किया जाएगा.

यह ऐसा रेलवे कारखाना है, जहां रोबोटिक मशीनों की मदद से काम किया जाएगा. पेंट शॉप और अन्य कई शॉप्स में रोबोटिक मशीन लगाई गई है. इस कारखाने को तैयार करने में जुटे इंजीनियर धीरज मिश्रा ने बताया कि रोबोटिक मशीन लग जाने की वजह से काम जल्दी और सुरक्षित तरीके से किया जा सकेगा. इसके साथ ही पेंट या किसी अन्य सामग्री की वजह से वर्कर्स के स्वास्थ्य को जो नुकसान होता था, वह भी अब नहीं होगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस की मरम्मत होगी

इस रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाने में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच की मरम्मत भी की जाएगी. इसके लिए अलग से एक सेंटर बनाया गया है. मिश्रा ने बताया कि यह कारखाना पूरी तरह से भारतीय मशीनों से लैस है. कारखाने में एक साथ 50 कोच की मरम्मत की जा सकेगी. कारखाना बनने की वजह से झांसी के लोगों को रोज़गार भी मिलेगा. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 1500 से अधिक लोगों को रोज़गार मिलने की उम्मीद है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने इस कारखाने का शिलान्यास किया था. 2020 में इसका काम शुरू हुआ और महज़ 2 साल के भीतर यह कारखाना बनकर तैयार हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian Railway news, Jhansi news, RobotFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 12:16 IST



Source link