Jhansi bride denies to go ti grooms house after he falls due to Epilepsy

admin

Jhansi bride denies to go ti grooms house after he falls due to Epilepsy



रिपोर्ट- शाश्वत सिंहझांसी. यूपी के झांसी जिला में एक शादी ऐसी भी हुई जहां बारात आई, वरमाला हुई, दुल्हा-दुल्हन ने फेरे भी लिए, लेकिन दुल्हन ससुराल नहीं गई. जैसे ही बारात वापस जाने लगी तो दूल्हे को चक्कर आ गया. उसके हाथ पैर अकड़ने लगे. दूल्हा तब ठीक हुआ जब उसे चप्पल सुंघाई गई. यह मंजर देख कर दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हा और दुल्हन पक्ष में बहस शुरु हो गई. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे.

मामला झांसी के शहर कोतवाली के अलीगोल खिड़की इलाके का है. यहां रहने वालीआरती का रिश्ता प्रेमनगर क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार से तय हुआ था.दो महीने पहले सगाई हुई थी. 11 मार्च को शादी होनी थी. राजकुमार बारात लेकर आरती के घर भी पहुंच गए. पूरे धूमधाम और विधि विधान से शादी हुई. विदाई के समय आरती जैसे ही गाड़ी में बैठने वाली थी, ठीक उसी समय राजकुमार को चक्कर आ गया. उनका पुरा शरीर अकड़ने लगा. इसके बाद जब उसके घरवालों ने चप्पल सुंघाया तब जाकर राजकुमार ठीक हुआ.

दोनों पक्ष पहुंचे कोतवालीयह देख कर आरती ने राजकुमार के साथ जाने से मना कर दिया. आरती का परिवार भी उसके समर्थन में आ गया. आरती के भाई दीपक शाक्या ने बताया कि लड़के को मिर्गी आती है, इसके बारे में पहले उसके घरवालों ने जानकारी नहीं दी थी.अब हम अपनी बहन की शादी उससे नहीं करना चाहते. वहीं दूल्हे के रिश्तेदारों का कहना है कि राजकुमार 3 दिन से सोया नहीं था. इसलिए उसे चक्कर आ गया. उसे कोई मिर्गी नहीं आती. फिलहाल, दोनों पक्षों ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Marriage, WeddingFIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 13:13 IST



Source link