शाश्वत सिंह/झांसी: झांसी के युवक ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. झांसी के अर्शदीप सिंह ने देश और प्रदेश स्तर पर सर्वाधिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया है. 250 से अधिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय और झांसी के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने उन्हें सम्मानित किया.
अर्शदीप सिंह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बतौर शिक्षण सहायक कार्य करते हैं. यह सभी सर्टिफिकेट उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज के दौरान प्राप्त किए थे. लोकल 18 से खास बातचीत में अर्शदीप सिंह ने बताया कि 2016 में उन्होंने पहली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इसके बाद जो सिलसिला शुरु हुआ वह आज तक जारी है. 250 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.
पढ़ाई के साथ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लें युवाअर्शदीप ने बताया कि उनके माता पिता और शिक्षकों ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया है. उन्हें पढ़ाई के साथ अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहना चाहिए. इससे व्यक्तित्व का विकास होता है. करियर में यह हमेशा काम आता है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 10:01 IST
Source link