Last Updated:March 21, 2025, 11:42 IST
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने बैठक की. विभिन्न विभागों और एजेंसियों के समन्वय पर चर्चा हुई. अप्रैल 2025 से घरेलू उड़ानें शुरू होने की संभावना है.X
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कैसी रहेगी सुरक्षा, कैसे रखा जाएगा स्वास्थ्य से लेकरधीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी की पहली बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में एयरपोर्ट संचालन से जुड़े कई अहम अधिकारी मौजूद रहे.
अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठकबैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्रिस्टोफर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन मौजूद रहे. इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार और उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
विभिन्न एजेंसियों और सेवाओं के साथ समन्वय पर चर्चाबैठक में जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट की आपातकालीन तैयारियों की गहराई से समीक्षा की. इसमें एपीएचओ, डीडीएमए, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग और सीआईएसएफ जैसी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. उन्होंने स्थानीय अस्पतालों और एम्बुलेंस सेवाओं के साथ बेहतर समन्वय बनाने पर भी विशेष जोर दिया.
आपातकालीन योजना के तहत तैयारियांएयरपोर्ट की आपातकालीन योजना में अग्निशमन और बचाव कार्यों के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है. पुलिस विभाग के साथ सुरक्षा प्रतिक्रियाओं को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई. इसके साथ ही नागरिक सुरक्षा बलों और स्वयंसेवी संगठनों को भी इस योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया.
जिला अधिकारी ने दी योजना की जानकारीजिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि, “एयरपोर्ट के परिचालन से पहले सभी आपातकालीन तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. खतरनाक परिस्थितियों से निपटने के लिए सीबीआरएन (रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर) आपातकालीन प्रबंधन रणनीतियां भी तैयार की जा रही हैं. इन सभी उपायों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाएगा.”
अप्रैल 2025 से घरेलू उड़ानों की शुरुआत की संभावनानोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों की शुरुआत 17 अप्रैल 2025 से होने की संभावना है. इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. संबंधित अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और हर पहलू की समीक्षा की जा रही है, ताकि समय पर एयरपोर्ट संचालन शुरू किया जा सके.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 21, 2025, 11:42 ISThomeuttar-pradeshनोएडा एयरपोर्ट से पहली उड़ान की डेट फाइनल! इमरजेंसी प्लान पर शुरू हुआ मिशन मोड