जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एटीसी का काम पूरा, ट्रायल की डेट भी तय

admin

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एटीसी का काम पूरा, ट्रायल की डेट भी तय



नोएडा. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एटीसी टावर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. टावर की अंतिम स्लैब भी डाली जा चुकी है. एटीसी टावर को जल्द ही भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को सौंपा जाएगा. इसके बाद टावर में उपकरण लगाने का काम शुरू किया जाएगा. एयरपोर्ट पर फरवरी में ट्रायल की शुरुआत होने की उम्मीद है. 38 मीटर ऊंचे एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण का पहला चरण पूरा हो गया है.

एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी ने एयरपोर्ट के संबंध में यह जानकारी पोस्ट की है. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार नोएडा एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार से यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ने- के लिए बन रही 700 मीटर लंबी सड़क का कार्य अंतिम चरण में है. इंटरचेंज का निर्माण भी अप्रैल तक पूरा हो जाएगा.
.Tags: Airport in Jewar, Jewar airportFIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 20:16 IST



Source link