जेल से रिहा होते ही शायराना हुए श्रीकांत त्यागी, कहा- इस दर पर सिर झुकाता हूं तो…

admin

जेल से रिहा होते ही शायराना हुए श्रीकांत त्यागी, कहा- इस दर पर सिर झुकाता हूं तो...



मेरठ. जेल से छूटने के बाद मेरठ पहुंचे श्रीकांत त्यागी ने शायरी सुनाकर मेरठ में त्यागी समाज का धरना समाप्त कराया. उनकी शायरगी में भी घमंड की भाषा नजर आई. उन्होंने शायरी में कहा कि इस दर पर सिर झुकाता हूं तो सुकूं मिलता है, वरना कुत्ते की तरह भटकते हैं जिनके हज़ारों खुदा होते हैं. मेरठ के कमिश्नरी पार्क में त्यागी समाज का अट्ठावन दिन से चला आ रहा धरना आज समाप्त हो गया.जेल से रिहा होकर श्रीकांत त्यागी मेरठ कमिश्नरी पार्क पहुंचे और धरने में बैठे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.
श्रीकांत त्यागी ने कहा कि भाजपा के चार नेताओं ने साजिश कर उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए. 25 हजार का इनाम व गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया. त्यागी समाज की एकता से उन्हें इस लड़ाई में जीत मिली है. उन्होंने कहा कि अब इस धरने को समाप्त किया जाए. श्रीकांत त्यागी ने आते ही एक शायरी सुनाई. कहा, इस दर पर सिर झुकाता हूं तो सुकूं मिलता है. वरना कुत्ते की तरह भटकते हैं जिनके हजारों ख़ुदा होते हैं.
धरने पर 58 दिन तक बैठे रहे त्यागी समाज का आरोप था कि नोएडा में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के साथ कुछ पुलिस कर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया था. उन्हें बिना वजह चार घंटे थाने में बैठाया गया. उनके रिश्तेदारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया. नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनके घर के बाहर टीन शेड व पेड़ पौधे उखाड़े. इसे लेकर पिछले 58 दिनों से मेरठ में किसान नेता मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में त्यागी समाज के लोग कमिश्नरी पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए थे.
श्रीकांत त्यागी कमिश्नरी पार्क में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे. उन्होंने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. धरने पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्यागी समाज की एकता की वजह से वह आज जेल से बाहर आए हैं. उनका परिवार संपूर्ण त्यागी समाज का ऋणी रहेगा. त्यागी समाज बुरे वक्त में उनके साथ खड़ा रहा. उन्होंने कहा कि अब उनका परिवार संतुष्ट है. ऐसे में पिछले 58 दिनों से चल रहा धरना समाप्त किया जाए. उनके कहने के बाद मांगेराम त्यागी व कुलदीप त्यागी ने धरना समाप्त करने की घोषणा की.
श्रीकांत त्यागी के आने की खबर खुफिया विभाग को लगी तो विभाग की टीम कमिश्नरी पार्क पहुंच गई. सिविल लाइन व लालकुर्ती पुलिस भी धरनास्थल पर मौजूद रही. श्रीकांत त्यागी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि एक महिला शराब के नशे में गेट पर अन्य लोगों को अपशब्द कह रही थी. आसपास के लोगों ने उन्हें बुलाया. वह लोगों के कहने पर महिला के पास गए. महिला ने उनके साथ भी शराब के नशे में अपशब्दों के साथ बात की. महिला के अपशब्द कहने के बाद भी उसके साथ अपनी गांव की भाषा का प्रयोग किया. जिसका वीडियो वायरल हो गया.
श्रीकांत त्यागी ने कहा कि भाजपा के चार नेताओं ने इसका फायदा उठाकर उनपर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए. महिला से अब उनका कोई बैर नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सारा षडयंत्र उनके खिलाफ भाजपा नेताओं के कहने पर रचा गया. उन्होंने कहा कि चार बड़े नेताओं ने उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए उन्हें फंसाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 23:29 IST



Source link