हाइलाइट्सफतेहपुर जेल में बंद एक मुस्लिम कैदी ने प्रभु राम को अपनी कमाई दान मेडी है मुस्लिम कैदी जियाउल हसन ने जेल में काम करने के बदले जो मेहनताना मिला उसे दान दिया अयोध्या. अयोध्या में प्रभु रामलला के विराजमान होने के बाद पूरे देश के रामभक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं. प्रतिदिन यह आंकड़ा दो से तीन लाख चल रहा है. दर्शन पूजन के साथ-साथ पूरे देश दुनिया के भक्त प्रभु राम को दिल खोलकर दान भी दे रहे हैं. हिंदू राम भक्त से लेकर मुस्लिम राम भक्त तक प्रभु राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं और अपनी गाढ़ी कमाई का अंशदान भी राम मंदिर में कर रहे हैं. इनमें से एक रामभक्त ऐसा भी है को फतेहपुर जेल में बंद है. एक मुस्लिम कैदी ने प्रभु राम को ऐसा दान दिया जिसकी चर्चाएं हर तरफ हो रही है.
दरअसल, फतेहपुर जिले में बंद एक मुस्लिम राम भक्त जिसका नाम जियाउल हसन है, वह जेल में झाड़ू लगाने का कार्य करता है. इसके बदले में उसे कुछ रुपए मेहनताना भी मिलता है. लेकिन प्रभु राम की प्रेरणा से इस मुस्लिम भक्त ने अपने डेढ़ महीने की कमाई को रामलला को समर्पित कर दिया. मुस्लिम रामभक्त ने बीते 17 जनवरी को राम मंदिर ट्रस्ट को 1075 रुपए का दान समर्पित किया है. जियाउल हसन मूल रूप से फतेहपुर के राम जानकीपुरम के रहने वाला हैं और उन्होंने अपने डेढ़ महीने की कमाई को प्रभु राम के मंदिर निर्माण में दान दिया है.
राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि फतेहपुर जिले में एक मुस्लिम कैदी बंद है, जिसका नाम जियाउल हसन है. उसने जेल में काम करने के बाद जितना पैसा इकट्ठा हुआ है, उसने सब प्रभु राम को दान में दिया. 1075 रुपए का चेक राम मंदिर ट्रस्ट के नाम पर उसने दिया है. जेल में कैदियों को कम करने का पैसा मिलता है और मुस्लिम भक्त ने अपना पैसा राम मंदिर को दान में दिया. इतना ही नहीं प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कैदी ने राम भक्त होने का प्रमाण पेश किया है. प्रकाश गुप्ता ने बताया कि चार-पांच पीढ़ी पहले सभी मुस्लिम हिंदू ही थे, लेकिन जब इंसान को अपनी स्थिति मालूम होती है तो वह प्रभु के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. शायद यही वजह है कि मुस्लिम कैदी ने प्रभु राम के भव्य मंदिर निर्माण में 1075 रुपए का चेक दान दिया है.
.Tags: Ayodhya ram mandir, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 06:38 IST
Source link