गुरुग्राम. नोएडा में एक पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल के मामले में गिरफ्तार और गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर स्थित जेल में बंद मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. अब गुरुग्राम के एक मॉल की दुकान में यू-ट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में जिले की पुलिस एल्विश यादव का पेशी वारंट हासिल करेगी. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पेशी वारंट पर लेने और गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जल्द ही गाजियाबाद कोर्ट में याचिका दायर करेगी. इतना ही नहीं, हमले के समय जो लोग उसके साथ थे, उन सभी बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस गिरफ्तार करेगी.
सेक्टर-53 पुलिस थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि एल्विश को सोमवार को मारपीट मामले में पेश होने का नोटिस दिया गया. उन्होंने बताया कि भले ही उसे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन एल्विश के अधिवक्ता द्वारा गुरुग्राम पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है.
दरअसल, आठ मार्च को एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अपने कुछ साथियों के साथ सागर ठाकुर को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. एल्विश यादव को जांच में शामिल होने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने दो नोटिस जारी किए थे, लेकिन वह पेश नहीं हुआ. इस बीच, यादव ने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि पूरी घटना सागर द्वारा पूर्व नियोजित थी. बाद में यादव ने अपने सोशल मीडिया खाते से एक और वीडियो साझा किया और माफी मांगी. एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था.
एल्विश यादव ने जेल में करवट बदलते हुए गुजारी रातइधर, जेल में बंद एल्विश यादव की पहली रात करवट बदलते हुए गुजरी. जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि एल्विश यादव को रविवार की रात को खाना दिया गया था लेकिन उन्होंने पूरा खाना नहीं खाया. एल्विश को सोमवार सुबह नियमानुसार चाय नाश्ता उपलब्ध कराया गया और उन्होंने चाय पी. जेल प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि एल्विश मायूस दिख रहा था और उसने करवट बदलते हुए रात गुजारी. वह काफी बेचैन भी दिखा. बताया जाता है कि सोमवार को सुबह एल्विश के परिवार के सदस्य और समर्थक उनसे मिलने लुक्सर जेल पहुंचे. एल्विश की जमानत अर्जी सोमवार या मंगलवार को अदालत में दायर करने की संभावना है.
.Tags: Elvish Yadav, Gurugram news, Haryana news, Noida newsFIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 22:55 IST
Source link