IPL 2024, KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शनिवार को ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर 4 रन की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि अंतिम ओवर में कुछ भी हो सकता था. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम जीता हुआ मैच हारने से बाल-बाल बच गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए थे. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने लगभग ये मैच जीत ही लिया था, लेकिन वह सिर्फ 4 रन से मुकाबला हार गई.
नर्वस हो गए थे कप्तान श्रेयस अय्यरकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘17वें ओवर से दबाव बन रहा था. ईमानदारी से कहूं तो अंतिम ओवर में कुछ भी हो सकता था. हर्षित राणा भी जब अंतिम ओवर डालने आ रहा था तो वह भी थोड़ा नर्वस था. लेकिन मैंने हर्षित राणा से कहा कि अगर हम हार भी गए तो भी कुछ नहीं ताकि वह थोड़ा शांत हो सके.’
ये भी पढ़ें – 20.50 करोड़ के कमिंस पर भारी पड़े हर्षित, SRH को अंतिम ओवर में नहीं बनाने दिए 13 रन
जीता हुआ मैच हारने से बाल-बाल बची KKR की टीम
विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट (54 रन) के अर्धशतक और आंद्रे रसेल के 25 गेंदों में तूफानी नाबाद 64 रनों के बाद हर्षित राणा की अंतिम ओवर में की गई शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चार रन से हराकर अपना अभियान जीत से शुरू किया. केकेआर ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 208 रन बनाए. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हेनरिक क्लासेन की आठ छक्कों जड़ित 63 रन की अर्धशतकीय पारी से जीत के करीब पहुंचकर 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन ही बना पाई.
मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था
क्लासेन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए, वर्ना मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. सनराइजर्स हैदराबाद अच्छी शुरुआत के बाद बीच में विकेट गंवाने से धीमी रन गति से मुश्किल में थी, लेकिन हेनरिक क्लासेन की 29 गेंद की धुआंधार पारी और उनकी शाहबाज अहमद के साथ छठे विकेट के लिए 16 गेंद में 58 रन की साझेदारी से जीत के करीब पहुंचकर महज चार रन से हार गई. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17वें ओवर के बाद पांच विकेट पर 149 रन था. उसे जीत के लिए 18 गेंद में 60 रन की दरकार थी, मैच उसके हाथ से निकल चुका था.
हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में किया कमाल
हालांकि अगले तीन ओवर में क्लासेन ने छह और शाहबाज ने दो छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. इससे 19वें ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 196 रन था और जीत के लिए छह गेंद में 13 रन की जरूरत थी जिसे आराम से बनाया जा सकता था. पर हर्षित राणा (33 रन देकर तीन विकेट) ने अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए शाहबाज और क्लासेन दोनों के विकेट झटककर महज आठ रन दिए तथा अपनी टीम को विजेता बनाया. शाहबाज ने पांच गेंद में एक चौके और दो छक्के से 16 रन बनाए.
ये भी पढ़ें – मयंक को किया आउट फिर देने लगे फ्लाइंग किस, हर्षित की हरकत पर फूटा गावस्कर का गुस्सा