JEECUP 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस Direct Link से करें चेक, यहां देखें पूरी डिटेल

admin

JEECUP 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस Direct Link से करें चेक, यहां देखें पूरी डिटेल

JEECUP Counselling 2024 Schedule: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने JEECUP 2024 का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी जेईईसीयूपी 2024 काउंसलिंग के लिए शामिल होने वाले हैं, वे JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. राउंड 1 से राउंड 3 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार योग्य उम्मीदवारों के लिए राउंड 1 चॉइस फिलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी और 14 जुलाई, 2024 को समाप्त होगी. राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 15 जुलाई, 2024 को जारी किया जाएगा. सीट अलॉटेड उम्मीदवारों के लिए सीट स्वीकृति कम काउंसलिंग शुल्क के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा 16 जुलाई से 19 जुलाई, 2024 तक किया जाएगा.

जिला सहायता केंद्रों पर राउंड 1 के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 16 जुलाई से 19 जुलाई, 2024 तक शुरू होगा. सरकारी सहायता प्राप्त/पीपीपी पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए राउंड 1 ऑनलाइन बैलेंस शुल्क जमा 16 जुलाई से 20 जुलाई, 2024 तक किया जा सकता है. राउंड 1 में प्रवेशित सीट वापसी 21 जुलाई को की जा सकती है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeecup.admissions.nic.in/ के जरिए जेईईसीयूपी 2024 काउंसलिंग का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए इन स्टेप्स के माध्यम से भी काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं.

JEECUP Counselling 2024 ऐसे करें चेकJEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां JEECUP Counselling 2024 लिखा हो.पंजीकरण विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करें.एक बार हो जाने के बाद लॉगिन विवरण भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.अकाउंट में लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.आवेदन शुल्क का भुगतान करें.सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करके हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

योग्य उम्मीदवारों के लिए राउंड 2 चॉइस फिलिंग 22 जुलाई से शुरू होगी और 24 जुलाई 2024 को समाप्त होगी. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 जुलाई 2024 को घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें…हेल्थ मिनिस्ट्री में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस करना है ये काम, 39000 पाएं सैलरीNEET, JEE तैयारी के हब कोटा में नया नियम, अब कोचिंग संस्थानों को करना है ये काम
Tags: Education news, Entrance examsFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 17:40 IST

Source link