JEE Topper: 10वीं में 96.8%, अब जेईई में नंबर 1 रैंक, पापा से बोला था-‘चिंता मत करो, क्वालिफाई…’

admin

10वीं में 96.8%, अब जेईई में नंबर 1 रैंक, पापा से बोला था-‘चिंता मत करो...

Last Updated:February 13, 2025, 12:01 ISTJEE Success Story, JEE Main Topper Story, जेईई मेन में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले रजित गुप्ता ने 10वीं में 96.8% अंक हासिल किए थे. रजित ने रिजल्‍ट आने से पहले ही अपने पापा से कह दिया था कि चिंता मत करें, वह…और पढ़ेंJEE Topper Story, JEE Success Story: जेईई मेन परीक्षा के टॉपर की कहानी.हाइलाइट्सरजित गुप्ता ने जेईई मेन में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया.10वीं में रजित ने 96.8% अंक हासिल किए थे.रजित ने कोटा का नाम रोशन किया.JEE Main Topper Story, JEE Success Story: जेईई मेन परीक्षा का रिजल्‍ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की कहानियां सामने आ रही हैं. हर टॉपर की अपनी स्‍टोरी है, अपना संघर्ष है. जेईई में कुल 14 स्टूडेंट्स ने टॉप 1 रैंक हासिल की है या यूं कहें कि इन स्टूडेंट्स ने 100 में 100 एनटीए पर्सेंटाइल स्‍कोर पाए हैं. रजित गुप्‍ता भी उनमें से एक हैं. रजित गुप्‍ता ने भी जेईई मेन जनवरी सेशन (JEE Main Exam 2025) में 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर हासिल किया है, जिसके बाद उनकी हर तरफ वाहवाही हो रही है. रजित की कहानी भी काफी दिलचस्‍प है. रजित ने पहले 10वीं में मेहनत की और 96.8% अंक हासिल किए. इसके बाद जेईई की तैयारी में जुट गए. रजित ने अपने पापा से कह दिया था कि आप चिंता मत कीजिए, मैं क्‍वालिफाई हो जाउंगा और अब उन्‍होंने अपनी कही हुई बात को सच साबित कर दिया.

मैं हर हाल में खुश रहता हूं मूल रूप से कोटा के महावीर नगर के रहने वाले रजित गुप्‍ता ने जेईई मेन परीक्षा में पहली रैंक (JEE Main Topper) लाकर कोटा का नाम रोशन किया है. रजित गुप्‍ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के दौरान सबसे ज्यादा फोकस रहता था कि गलतियों को रिपीट नहीं करूं, क्योंकि गलतियां दूर होने से ही आपकी सब्जेक्ट में नींव मजबूत होती है. रजित कहते हैं कि उनकी सफलता का राज है उनकी हैप्पीनेस. वह हर हाल में खुश रहते हैं.

10वीं में आए थे 96.8%रजित गुप्‍ता ने 10वीं की परीक्षा में 96.8% अंक हासिल किए थे. अभी वह 12वीं कक्षा में हैं और इस साल 12वीं की परीक्षा देंगे. इसके बाद भी रजित कहते हैं कि इंटरमीडिएट में हूं, लेकिन अब भी मौका मिलता है, तो कॉलोनी के बच्चों के साथ खेल लेता हूं. रजित गुप्‍ता कहते हैं कि वह अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहते हैं. रजित बताते हैं कि उन्‍होंने जेईई मेन की आंसर की भी नहीं देखी. जब उनसे पापा ने बोला कि एक बार आंसर की तो मिला ले, तो मैंने बोल दिया था कि ‘पापा, आप चिंता मत करो, एडवांस के लिए क्वालिफाई हो जाउंगा.
First Published :February 13, 2025, 12:01 ISThomecareer10वीं में 96.8%, अब जेईई में नंबर 1 रैंक, पापा से बोला था-‘चिंता मत करो…

Source link