JEE Main Result 2025: श्रेयांश कृष्णा ने 99.25% अंक हासिल किए, जनपद का किया नाम रोशन

admin

IPS success story : न स्कूल जाने के लिए साइकिल थी, न किताबें रखने का बस्ता

Last Updated:April 19, 2025, 21:12 ISTJEE Main Result 2025: अयोध्या के श्रेयांश कृष्णा ने JEE मेन्स में 99.25% अंक प्राप्त कर 11631वां स्थान हासिल किया. उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रोज 5-6 घंटे पढ़ाई की. माता-पिता खुश हैं.X

JEE Main Result 2025हाइलाइट्सश्रेयांश कृष्णा ने JEE मेन्स में 99.25% अंक प्राप्त किए.श्रेयांश ने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रोज 5-6 घंटे पढ़ाई की.श्रेयांश के माता-पिता उसकी सफलता से बहुत खुश हैं.JEE Main Result 2025: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज और इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम JEE मेन्स के दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार की देर रात को JEE मेन्स के परिणाम जारी किए. इस एग्जाम में अयोध्या के श्रेयांश कृष्णा ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देश में 11631वां स्थान हासिल किया है. श्रेयांश कृष्णा जिंगल बेल स्कूल के छात्र रहे हैं. 2022 में हाई स्कूल की परीक्षा में उन्होंने 96 फीसदी और 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94 फीसदी अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया था. एक बार फिर श्रेयांश कृष्ण ने JEE मेन्स की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अयोध्या जनपद का नाम गौरवान्वित किया है.

श्रेयांश कृष्ण के पिता डॉ. शशिकांत यादव आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नानपारा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष हैं. उनकी मां बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापिका के रूप में काम कर रही हैं. श्रेयांश कृष्णा नगर कॉलोनी, जनौरा परिक्रमा मार्ग, नाका, अयोध्या के रहने वाले हैं.

रोज 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करते थेश्रेयांश ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर और टीचर के लेक्चर पर ध्यान देकर अपनी तैयारी शुरू की थी. रोज 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करते थे. टाइम मैनेजमेंट करके उन्होंने विषय अनुसार व्यवस्थित पढ़ाई की और सफलता प्राप्त की. सिलेबस को विस्तार से पढ़ना उनकी सफलता का राज है. श्रेयांश के माता-पिता भी उसकी सफलता से बहुत खुश हैं और उन्होंने शिक्षकों का धन्यवाद किया है. श्रेयांश का कहना है कि यह सफलता उनके माता-पिता की लगन और प्रभु श्री राम की कृपा से संभव हो पाई है.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :April 19, 2025, 21:12 ISThomecareerJEE Main Result: JEE मेन्स में अयोध्या के श्रेयांश ने 99.25% अंक हासिल किए

Source link