बरेली. JEE Main Result 2023: महाभारत काल में एकलव्य थे जिन्होंने बिना गुरु के श्रेष्ठ धनुर्धर होने का गौरव प्राप्त किया. वर्त्तमान में भी बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो स्वाध्याय कर यानि बिना कोचिंग के कई प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर रहे हैं. ऐसे ही एक मेधावी छात्र हैं. आर्विक ने जेईई के आज जारी रिजल्ट में 99.58 परसेंटाइल स्कोर किया है.
बता दें कि सी. अल. ओबेरॉय व श्रीमती उषा ओबेरॉय के सुपौत्र, श्री योगेश ओबेरॉय व श्रीमती रचना ओबेरॉय के पुत्र आर्विक ने स्वयं IIT की तैयारी कर 99.58 परसेंटाइल लेकर अपने परिवार सहित सम्पूर्ण बरेली वासियों को गौरवान्वित किया है. सिविल लाइन्स में रहने वाले मध्यम वर्गीय व्यापारी परिवार से आने वाले छात्र जो की बिशप कौनराड स्कूल के 12वीं के स्टूडेंट हैं.
आईआईटी दिल्ली से करना चाहते हैं पढ़ाईखाने-पीने, म्यूजिक, गाना गाने, रीडिंग, मूवी देखने के शौकीन आर्विक आईआईटी दिल्ली से पढ़ना चाहते हैं. आर्विक को कंप्यूटर साइंस में इंटरेस्ट है. अश्विमीर ग्रोवर (शार्क टैंक) इनके आदर्श हैं. आर्विक आगे चल के गरीबों की सेवा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- JEE Main 2023: जेईई मेन 2023 सेशन 2 का रिजल्ट जारी, 4 स्टेप में करें चेकJEE मेन 2023 सेशन 2 का रिजल्ट Jeemain.nta.nic.in पर जारी, जानें कौन कर सकता है JEE Advanced के लिए अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jee main, JEE Main Exam, Jee main resultFIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 13:59 IST
Source link