JEE Main 2025 को लेकर जारी हुआ ये अहम नोटिस, नहीं बढ़ेगी अंतिम तिथि, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

admin

JEE Main 2025 को लेकर जारी हुआ ये अहम नोटिस, नहीं बढ़ेगी अंतिम तिथि, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

JEE Main 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार के संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी की है. इस नोटिस के अनुसार JEE Main 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय सीमा से पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक घोषणा के अनुसार JEE Main 2025 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर, 2024 है और आगे आवेदन करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी. उम्मीदवारों को 26 नवंबर से 27 नवंबर, 2024 तक रात 11:50 बजे तक अपने आवेदन में विशिष्ट विवरण सही करने का अवसर मिलेगा. इस अवधि के बाद कोई और संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इनमें नहीं कर सकते हैं करेक्शनमोबाइल नंबरईमेल पतापताआपातकालीन संपर्क विवरणफोटोग्राफ

इनमें कर सकते हैं आंशिक करेक्शनउम्मीदवार का नामपिता का नाममाता का नाम

इनमें कर सकते हैं पूरा करेक्शनकक्षा 10वीं और 12वीं/समकक्ष विवरणपैन कार्ड नंबरजन्म तिथिलिंगकैटेगरीसब कैटेगरी/दिव्यांग स्थितिहस्ताक्षर

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदनों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और आवंटित समय के भीतर आवश्यक सुधार करें, क्योंकि इसके बाद इसमें कोई संशोधन नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…IIT, NIT नहीं यहां से किया बीटेक, छोड़ी 32 लाख सैलरी वाली नौकरी, अब अपनाया ये रास्ताहेल्थ विभाग में 3326 पदों पर जल्द होगी बहाली, भरे जाएंगे ये पद, जानें यहां तमाम डिटेल
Tags: JEE Exam, Jee main, JEE Main ExamFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 19:30 IST

Source link