Last Updated:February 04, 2025, 18:30 ISTJEE Main 2025 answer key out: जेईई मेन 2025 परीक्षा के सेशन 1 की आंसर की जारी हो गई है. इसे jeemain.nta.nic.in पर चेक किया जा सकता है. JEE Main 2025, जेईई मेन 2025, JEE Main answer key: जेईई मेन परीक्षा सेशन1 की आंसर की जारी. हाइलाइट्सजेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर की जारी.परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर चेक करें.आंसर की डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर जाएं.JEE Main 2025 answer key out: जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर की जारी कर दी गई है, जिन परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी हो. वह jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर इसे चेक किया जा सकता है. अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के आंसर को लेकर कोई आपत्ति हो तो प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करके अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है.अभ्यर्थियों की तरफ से उठाई गई आपत्तियों का निपटारा विषय के जानकारों की तरफ से किया जाएगा इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.
JEE Main 2025 Exams: कब हुई थी परीक्षाजेईई मेन्स 2025 सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 के बीच किया गया. ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई. पहली पाली में जहां परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई तो दूसरी पाली का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक था. जेईई मेन्स 2025 सेशन 1 का रिजल्ट 12 फरवरी 2025 को जारी होने का अनुमान है.
IPS Story: MTech के बाद बने आईपीएस अधिकारी, अब पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक!
How to check JEE Main 2025 Answer Key: कैसे चेक करें जेईई मेन्स परीक्षा की आंसर की जेईई मेन्स परीक्षा की आंसर की चेक करने के लिए jeemain.nta.nic.in पर जाएं यहां पर दी गई जेईई मेन 2025 आंसर की पर पॉपअप पर क्लिक करें इसके बाद यहां पर लॉगिन करें डिटेल्स डालकर उसको सबमिट करें जिसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी और आंसर की आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. अगर आपको किसी सवाल के उत्तर पर आब्जेक्शन हो तो आप उस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपकी आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. इसके अगले चरण में रिजल्ट जारी होगा.
UPSC, SSC, IBPS, SBI जैसी सरकारी भर्ती परीक्षाओं के नियमों में होंगे बदलाव?
First Published :February 04, 2025, 18:14 ISThomecareerJEE Main 2025 परीक्षा की आंसर की जारी, Direct Link से करें चेक