JEE Main 2024: जेईई मेन आवेदन फॉर्म भरने में इन बातों को रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है दिक्कत, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

admin

JEE Main 2024: जेईई मेन आवेदन फॉर्म भरने में इन बातों को रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है दिक्कत, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई



JEE Main 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले साल जनवरी-फरवरी और अप्रैल में जेईई मेन 2024 आयोजित करेगी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर किए जाएंगे. जेईई मेन की एप्लिकेशन विंडो खुलने से पहले NTA नोटिफिकेशन और इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी करेगा. इन डॉक्यूमेंट्स में महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन विंडो, योग्यता मानदंड, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स लिस्ट, टेस्ट का पाठ्यक्रम आदि शामिल होंगी.

उम्मीदवार JEE Main 2023 सेशन 1 या दो या दोनों में उपस्थित हो सकते हैं. यदि वे दोनों सेशनों के लिए उपस्थित होते हैं, तो फाइनल रिजल्ट में दो में से सर्वश्रेष्ठ अंक पर विचार किया जाएगा. जो लोग दोनों सेशनों में उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे उम्मीदवार सेशन 2 आवेदन विंडो के दौरान लॉगिन करने और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए सेशन 1 की क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, जो लोग केवल एक सेशन (सत्र 1 या 2) में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें पूरी पंजीकरण कम आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

JEE Main 2024 ऐसे करें आवेदनJEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.उम्मीदवार एक्टिव टैब के अंतर्गत पंजीकरण लिंक खोलें.लॉगिन विवरण प्राप्त करने के लिए पंजीकरण फॉर्म जमा करें.लॉग इन करके अपना आवेदन फॉर्म भरें.परीक्षा शुल्क और डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म जमा करें.भविष्य के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें.

फॉर्म भरने से पहले इन बातों को रखें ध्यानजरूर डॉक्यूमेंट्स: फोटो और हस्ताक्षर (आवेदन करने के बाद प्रतियां सहेजें), पीडब्ल्यूडी, कैटेगरी सर्टिफिकेट होना चाहिए. फोटो 10-200 केबी के बीच, हस्ताक्षर 4-30 केबी और केवल .JPG या .JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए. सर्टिफिकेट 50-300 केबी के बीच PDF फॉर्मेट में होना चाहिए. तस्वीर या तो रंगीन या काले और सफेद रंग में होनी चाहिए, जिसमें चेहरे का 80 प्रतिशत हिस्सा, कान सहित दिखाई दे. फोटो लेते समय मास्क न पहनें. सफेद पृष्ठभूमि का प्रयोग करें.

उम्मीदवार जो किसी अन्य की तस्वीर, हस्ताक्षर और सर्टिफिकेट का उपयोग/अपलोड करते हैं या उसके एडमिट कार्ड/रिजल्ट/स्कोरकार्ड से छेड़छाड़ करते हैं, इसे अनफेयर मीन्स प्रैक्टिस (UFM) माना जाएगा.

ये भी पढ़ें…सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, बढ़िया होगी मंथली सैलरी
.Tags: Jee main, JEE Main ExamFIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 08:11 IST



Source link