JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहे हैं तो जानें 5 खास बातें, मिल जाएगा आईआईटी में एडमिशन

admin

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहे हैं तो जानें 5 खास बातें, मिल जाएगा आईआईटी में एडमिशन

नई दिल्ली (JEE Advanced 2025 Eligibility Criteria). आईआईटी कानपुर ने जेईई 2025 के लिए योग्यता मानदंड जारी कर दिए हैं. इन मानदंडों को पूरा करने वाले स्टूडेंट्स ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे. इसमें JEE मेन्स रिजल्ट, प्रयासों की संख्या, आयु सीमा (JEE Advanced Age Limit), 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थिति और IIT में पहले एडमिशन जैसे कई फैक्टर्स पर गौर किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स इन मानदंडों को पूरा नहीं कर पाएंगे, उन्हें जेईई एडवांस्ड 2025 देने का मौका नहीं मिलेगा.

अब JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या भी बढ़ा दी गई है (JEE Advanced Attempts). पहले स्टूडेंट्स सिर्फ 2 बार जेईई एडवांस परीक्षा दे पाते थे, जबकि अब 3 बार दे सकेंगे. जेईई एडवांस्ड 2025 से जुड़ी सभी गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं. विदेशी नागरिक भी इसी वेबसाइट पर अपडेट देख सकते हैं. अगर आप भी 2025 में जेईई परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े कुछ खास सवाल-जवाब.

JEE Advanced 2025 Date: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कब होगी?जेईई एडवांस्ड परीक्षा डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई या 2 जून 2025 को हो सकती है. जानिए जेईई एडवांस्ड 2025 में क्या-क्या बदलाव किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- समोसे ने बदली जिंदगी, 7500 लोगों को लिया गोद, IAS बनने के लिए छोड़ा विदेश

JEE Advanced Age Limit: जेईई एडवांस एज लिमिट क्या है?JEE एडवांस्ड 2025 आयु सीमा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद होना जरूरी है. हालांकि, SC, ST और PwD कैटेगरी के स्टूडेंट्स को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है (उनका जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद हुआ हो).

JEE Mains 2025: क्या जेईई मेंस रिजल्ट भी देखा जाएगा?जेईई एडवांस्ड 2025 देने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन पेपर 1 (B.E./B.Tech. में टॉप 2,50,000 रैंकर्स में शामिल होना होगा. इसमें हर श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्टिंग क्राइटेरिया जेईई एडवांस्ड 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

JEE Advanced Attempt Limit: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?JEE एडवांस्ड परीक्षा में अधिकतम 3 प्रयास यानी 3 अटेम्प्ट देने की अनुमति है. इन प्रयासों को लगातार 3 सालों तक सीमित रखा गया है. पहले जेईई एडवांस्ड अटेंप्ट लिमिट सिर्फ 2 थी यानी स्टूडेंट्स लगातार 2 बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे सकते थे.

IIT Admission: अगर पहले ही आईआईटी में एडमिशन मिल चुका हो तो?अगर किसी स्टूडेंट को पहले से ही किसी भी आईआईटी में एडमिशन मिल चुका है तो भले ही उसने ऑनलाइन रिपोर्टिंग की हो तो वह जेईई एडवांस 2025 परीक्षा देने का पात्र नहीं होगा. जिन्होंने 2024 में पहली बार किसी IIT के प्रारंभिक कोर्स में एडमिशन लिया था, वे JEE एडवांस्ड 2025 दे सकते हैं.

JEE Advanced Eligibility Criteria: किस साल 12वीं पास करना जरूरी है?JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा का पात्र होने के लिए स्टूडेंट का 2023, 2024 या 2025 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा में शामिल होना जरूरी है. 2022 से पहले 12वीं पास करने वाले यह परीक्षा नहीं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सबसे अमीर IAS, सैलरी में लेते थे 1 रुपया, पत्नी पायलट, करोड़ों मे नेटवर्थ
Tags: Entrance exams, JEE Advance, JEE Exam, Jee mainFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 06:31 IST

Source link