अश्वनी कुमार/ झांसी: आमतौर पर आपने ऐसे मामले जरूर देखे और सुने होंगे जिसमें वाहन चोरी होने के बाद वाहनों को किसी गैर राज्य में या फिर किसी अन्य जगहों पर वाहन चोरी गैंग के सदस्य बेच दिया करते थे. झांसी में एक ऐसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो गाड़ियों को चोरी करने के बाद वाहन मालिकों से किसी माध्यम से संपर्क कर पैसा लेकर वाहनों वापस दे दिया करता था.
दरअसल मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते 2 महीने से लगातार चोरी, वाहन चोरी, लूट जैसी संगीन वारदात हो रही थीं. लगातार हो रही संगीन वारदातों से पुलिस महकमे से लेकर शासन में हड़कंप मच गया था. तकरीबन 2 महीने के बाद मऊरानीपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो बेहद शातिर अंदाज में वाहन चोरी के बाद गाड़ी मालिक से पैसे वसूलते थे.
पिता-पुत्र थे गिरोह के शातिर सदस्यपुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाश हेमंत खंगार निवासी विजरवारा थाना मऊरानीपुर, सोनू कुशवाहा निवासी नेहरू नगर थाना मऊरानीपुर और हरि सिंह निवासी प्रभारी पुरा थाना मऊरानीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इसमें से हेमंत खंगार का पिता भी इसी गैंग का सदस्य था, जो कि कुछ महीनों पहले पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जेल भेजा गया था. बदमाश हेमंत खंगार अपने पिता के साथ चोरी की बड़ी-बड़ी वारदातों को भी अंजाम दे चुका था.
वसूली के बाद वापस करते थे चोरी के वाहनवाहन चोरी गिरोह के सदस्य पहले वाहन चोरी करते थे. इसके बाद आरटीओ विभाग जाकर वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर पता करते थे. फिर मोबाइल नंबर की जानकारी होते ही वाहन चोर किसी तीसरे व्यक्ति के माध्यम से वाहन वापसी के एवज में 2 से 5 हजार रुपये तक की वसूली करते थे.इसमें कई बार गिरोह के सदस्य कामयाब भी हुए.
तीन शातिर चोर गिरफ्तारपूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी की तीन बाइकों के अलावा अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किए हैं. इन तीनों से पुलिसिया पूछताछ के बाद आगे बड़े खुलासे होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही बताया कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते कई महीनों से चोरियों की बड़ी-बड़ी वारदातों से लेकर घरों के बाहर खड़े वाहन चोरी हो रहे थे. इस खुलासे के बाद से वाहन चोरी की वारदातों को रोकने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी.
.Tags: Jhansi news, Jhansi Police, Up crime newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 13:06 IST
Source link