झांसी: एक कहावत आपने सुनी होगी जो आमतौर पर लोग बोलते हैं कि ‘शिकारी खुद शिकार हो गया’. यह कहावत झांसी में सच हो गई. झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सांप को पकड़ने गए संपेरे को ही सांप ने काट लिया और संपेरे की मौत हो गई. सांप काटने के बाद संपेरे को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.सांप से खेल रहा था संपेरालहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम सैपुरा में एक मंदिर पर 35 वर्षीय संतोष नाम का युवक रहता था. वह संपेरा जाति का था. वह जहरीले सांपों को पकड़कर उन्हें रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने का काम करता था. इस काम के बदले गांव के लोग उसे कुछ पैसे और खाने-पीने का राशन देते थे. आज भी संतोष को ग्रामीणों ने सांप पकड़ने के लिए बुलाया था. सूचना मिलने पर संतोष सांप पकड़ने पहुंचा. सांप पकड़ने के बाद वह सांप के साथ करतब दिखाने का प्रयास करने लगा.एक ग्रामीण ने बताया कि जब वह सांप का जहर निकाल रहा था तभी उसे सांप ने डस लिया. इससे वह अचेत होकर गिर पड़ा. उसे ग्रामीण लोग आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाए. इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि संतोष नाम के व्यक्ति को लाया गया था. उसे मृत स्थिति में लाया गया था. घटना की सूचना लहचूरा पुलिस को दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी.FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 20:46 IST