जब RSS प्रमुख मोहन भागवत खुद चलकर पहुंचे इस बच्चे के घर, अलीगढ़ का आम परिवार बना सुर्खियों का सितारा!

admin

मोहन भागवत पहुंचे इस बच्चे के घर, अलीगढ़ का आम परिवार बना सुर्खियों का सितारा!

Last Updated:April 21, 2025, 20:09 ISTअलीगढ़ के पंच नगरी इलाके में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने छह वर्षीय विभोर के घर जाकर परिवार को चकित कर दिया. विभोर नियमित रूप से शाखा में भाग लेता है और संघ की सेवा करना चाहता है.X

जब मोहन भागवत पहुंचे एक स्वयंसेवक बालक के घरहाइलाइट्समोहन भागवत ने अलीगढ़ में छह वर्षीय विभोर के घर दौरा किया.विभोर नियमित रूप से शाखा में भाग लेता है और संघ की सेवा करना चाहता है.परिवार और मोहल्ले के लिए गर्व का विषय बना यह अप्रत्याशित दौरा.अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र स्थित पंच नगरी इलाके में इन दिनों एक परिवार का नाम चर्चा में है. यह परिवार खास बन गया है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत के अचानक दौरे की वजह से. दरअसल, मोहन भागवत जब पांच दिवसीय अलीगढ़ प्रवास पर आए थे, तो उन्होंने पंच नगरी स्थित एक शाखा में भाग लिया. यहीं उन्हें यह जानकारी मिली कि एक छह वर्षीय बच्चा नियमित रूप से विद्यार्थी शाखा में भाग लेता है.यह छोटी सी जानकारी मोहन भागवत को इतनी प्रभावी लगी कि उन्होंने खुद पैदल चलकर उस बच्चे के घर जाने का फैसला लिया. इस अप्रत्याशित मुलाकात से पूरा परिवार चकित रह गया और खुशी से गदगद हो गया.

खुश नजर आए विभोर के पितापरिवार के मुखिया दिवाकर देव ने बताया कि उनका बेटा विभोर नियमित रूप से शाखा में जाता है, लेकिन उन्हें कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि संघ प्रमुख उनके घर आएंगे और इस तरह से बातचीत करेंगे. दिवाकर देव ने यह भी कहा कि यह पल उनके जीवन का सबसे विशेष और गर्वमयी अनुभव बन गया है.यह घटना सिर्फ इस परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले और शहर के लिए गर्व का विषय बन गई है. लोग जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या खास था इस छोटे से बच्चे में या उनके परिवार में, जो संघ प्रमुख को उनके घर तक खींच लाया.

संघ की सेवा करना चाहता है विभोर इस मुलाकात ने यह भी साबित कर दिया कि RSS का संगठन केवल एक संस्था नहीं है, बल्कि एक विचारधारा है, जो समाज के हर वर्ग और हर व्यक्ति को जोड़ने का कार्य करती है. बालक विभोर ने बताया कि वह रोज शाखा में जाकर अभ्यास करता है और भविष्य में वह संघ के अन्य कार्यकर्ताओं की तरह सेवा करना चाहता है. वह मोहन भागवत के पद चिन्हों पर चलने की इच्छा रखता है.यह मुलाकात न केवल उस परिवार को सम्मानित महसूस कराती है, बल्कि यह संघ के जमीनी कार्यकर्ताओं और उनके योगदान की अहमियत को भी उजागर करती है.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :April 21, 2025, 20:09 ISThomeuttar-pradeshमोहन भागवत पहुंचे इस बच्चे के घर, अलीगढ़ का आम परिवार बना सुर्खियों का सितारा!

Source link