Last Updated:April 24, 2025, 22:56 ISTPahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. 18 साल बाद अपने मायके बरेली पहुंची कराची की रहने वाली शहनाज का पाकिस्तानियों की इस…और पढ़ेंपाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द. रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. भारत सरकार ने पहलगांव आतंकी हमले के बाद भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. भारत सरकार के इस फैसले का असर बरेली में कराची की रहने वाली शहनाज सहित दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे 34 पाकिस्तानी नागरिकों पर पड़ा है. बरेली पुलिस ने बरेली जिला में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की निगरानी बेहद सख्त और कड़ी कर दी है. वहीं बरेली अपने मायके आई शहनाज का तो यही कहना है काश पिताजी ने मुझे पैदा होते ही मार दिया होता, जो आज पाकिस्तान जैसे आतंकी मुल्क में रहने का दाग तो नहीं लगता.
भारत सरकार ने बेहद ही सख्त रुख अपनाते हुए देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. इसके साथ ही 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का सख्त आदेश दिया गया है. बरेली में इस फैसले का असर 18 साल बाद अपने मायके बरेली पहुंची कराची की रहने वाली शहनाज सहित 34 नागरिकों पर पड़ा है. शहनाज शादी के बाद 2008 में अपने मायके बरेली आई थी और उसे वक्त भी 2008 में भी पाक की नापाक हरकत के चलते मुंबई आतंकी हमले के बाद शहनाज को मायके में रहने को नहीं मिला और वापस पाकिस्तान चली गई थी.
योगी कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्ताव पर लगी मुहर, 1100 से अधिक मृतक आश्रितों को मिलेगी नौकरी
वहीं एक बार फिर बमुश्किल जिंदगी के आखिरी पड़ाव में आ पहुंची खुद और मां से मिलने के लिए 24 मार्च 2025 को 45 दिन के वीजा पर बरेली पहुंची. जिसमें जब वह बाघा बॉर्डर पार करने के बाद अमृतसर से ट्रेन से बरेली पहुंची, तो रास्ते में ही उनका वीजा पासपोर्ट सहित तमाम जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए गए. शहनाज की माने तो भारत सरकार के रहमों करम पर बमुश्किल से मां और परिवार का चेहरा देखने को मिला. लेकिन पाकिस्तान ने जो नापाक हरकत की है वह बेहद ही निंदनीय है, जाने का जो दुख 15 दिन के बाद होता उससे कहीं ज्यादा दर्द आज पाकिस्तान ने दे दिया है.
वहीं अब 48 घंटे के भीतर हिंदुस्तान छोड़ने के आदेश के बाद बरेली जिला में रह रहे सभी 34 नागरिकों की अब निगरानी कड़ी कर दी गई है. जिलेभर में रह रहे सभी पाक नागरिकों की बेहद सख्त निगरानी की जा रही है. घर-घर जाकर पुलिसकर्मी सभी पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. अधिकारियों की माने तो अब सरकार का आदेश मिलते ही तुरंत कल फैसला लिया जाएगा. फिलहाल, भारत सरकार के सख्त आदेश बाद भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों में हड़कंप मचा हुआ है और सभी पाक की नापाक हरकत के लिए पाकिस्तानी हुकूमत को कोस रहे हैं.
Location :Bareilly,Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :April 24, 2025, 22:56 ISThomeuttar-pradeshकरांची से बरेली पहुंची महिला, बोली- ‘पाकिस्तान आतंकी मुल्क…’