जब एक शख्स घायल गाय के बछड़े को लेकर पहुंचा डीएम आफिस, देखते रह गए सब, फिर क्या हुआ, जानें मामला

admin

जब एक शख्स घायल गाय के बछड़े को लेकर पहुंचा डीएम आफिस, देखते रह गए सब, फिर क्या हुआ, जानें मामला



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: गजब हो गया तब जब डीएम का कार्यालय पशु चिकित्सालय के रूप में दिखाई दिया. शायद इसे पढ़ते ही आपका दिमाग हिल गया होगा. रुकिए साहब बताता हूँ. दरअसल मामला कुछ यूं है कि एक पशु प्रेमी एक घायल गौवंश बछड़े को डीएम के दरबार पर लेकर पहुंचा जहां न केवल पशु प्रेमी का बेजुबान के प्रति प्रेम दिखा बल्कि डीएम साहब का भी बेजुबान के प्रति प्रेम छलक गया. पशु प्रेमी नवीन ने कहा कि साहब इसका उपचार करा दीजिए यह बेजुबान है गड्ढे में गिरा था दर्द से कराह रहा है. फिर क्या था पशु प्रेमी ने बताया कि डीएम साहब ने मेरी बात को सुना और अपने दरबार पर ही पशु चिकित्सक को फोन कर बुलाया. डीएम दरबार के परिसर में पहुंचे पशु चिकित्सकों ने मौके पर मौजूद घायल गोवंश का परिसर में ही उपचार किया और बेहतर सुविधा के लिए गौशाला भेज दिया.

जिले के पटखौली गांव निवासी पशु प्रेमी नवीन राय ने कहा कि मैं एक किसान हूं. सात वर्षों से मैं घायल या पीड़ित बेजुबानों के लिए काम कर रहा हूं. सड़क पर, गड्ढे में या बाहर कहीं भी पशु पीड़ित अवस्था में दिखते हैं तो हमें बर्दाश्त नहीं होता और हम उनके कष्ट को यथासंभव दूर करने का प्रयास करते हैं. यह प्रेरणा मुझे तब मिली जब मैं खेत खलिहान में जाता था और पशु पक्षियों के दर्द का एहसास करता था. मुझे लगा कि इन बेजुबानों के लिए कुछ करना किसी तीर्थ से कम नहीं है.

यहां से शुरू हुई बछड़े की कहानीपशु प्रेमी नवीन राय ने बताया कि मैं जब घर से निकला तो अचानक मेरी नजर एक गड्ढे में गई. जिसमें बछड़ा गिरा हुआ था. गड्ढे में लगी जलकुंभी में फंसा हुआ था. जिसे देखा तो आसपास के युवाओं को बुलाया और किसी तरह बाहर निकलवाया. मैंने इसको अपने घर ले गया दो दिन अपने दरवाजे पर रखकर सेवा किया. आज बलिया डीएम रविंद्र कुमार के हवाले करने आया हूं ताकि इसका बेहतर इलाज हो जाए. बताया कि डीएम साहब इस मामले को सुनते ही इस बेजुबान के दर्द को समझ गए और पशु चिकित्सा केंद्र से संपर्क कर पशुपालन विभाग को ही अपने कार्यालय परिसर में बुला लिया. इस घायल बछड़े का इलाज कराकर समस्या का समाधान कराया. डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुशील कुमार मिश्रा को निर्देशित किया कि इस घायल बछड़े को गोआश्रय केंद्र में ले जाकर इस बेजुबान को सही व्यवस्था दी जाए.

ये बोले पशु चिकित्सकघायल बछड़े का डीएम के निर्देश पर इलाज करने पहुंचे डिप्टी C.V.O डॉ. आर.के गौतम ने कहा कि डीएम कार्यालय से सूचना मिलने पर हम लोग डीएम कार्यालय परिसर में आए. जहां एक पशु प्रेमी के द्वारा गड्ढे में गिरे घायलावस्था में एक बछड़े को लाया गया था. गड्ढे में गिरने के कारण इस बछड़े को शरीर में कई जगह छोटी बड़ी चोटे आई थी. जिसे मौके पर उपचार किया गया और इस बेजुबान को सरकार के बेहतर सुविधा का लाभ देने के लिए गोआश्रय केंद्र ई-रिक्शा के माध्यम से भेज दिया गया है.

ऐसे हुआ नवीन को बेजुबानों से प्यारनवीन राय बताते हैं कि मैं सात वर्षों से बेजुबानों का सेवा कर रहा हूं. मैं एक छोटा सा किसान हूं. मैं जब खेत खलिहान में जाता था तो कहीं पक्षी घायल अवस्था में गिरी है कहीं किन्ही कारण बस कोई पशु घायल हो गया है और घायल अवस्था में कराह रहा है यह सारी चीज मैं देखा था. जो कहीं न कहीं मुझे पशु प्रेमी बना दिया. मुझे लगता था कि शायद इस बेजुबानों के दर्द को समझना चाहिए. आखिर इन बेजुबानों के दर्द को हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा?. तब से मैंने ठान लिया कि अधिकारियों से मिलकर और अपने यथाशक्ति के अनुसार इन बेजुबानों के दर्द को खत्म करने का बखूबी प्रयास करेंगे.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 12:44 IST



Source link