इस दौरान जिलाधिकारी ने मजदूरों को धान काटते देख स्वयं बाकी लेकर कृषक की भूमिका में आकर धान की फसल को काटा. लेखपाल, बीज कम्पनी के प्रतिनिधि व राजस्व के कर्मियों ने मिलकर धान की पीटाई कर धान का वजन/तौलायी का कार्य किया और फसलों के उत्पादकर्ता का आकलन करते हुए फसल उत्पादन का मानक निर्धारित किया. इस दौरान डीएम चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि दोनों किसानों के रैण्डम नम्बर के आधार पर क्रांप कटिंग का प्रयोग किया गया, जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायत की उपज एवं उत्पादकता जाॅची गई, जिसका उपज औसत पाया गया. (News18hindi)
Source link