नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भिड़ रही है. भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे है. इस टेस्ट के दूसरे दिन उस वक्त बवाल मच गया जब रस्सी वैन डर डुसेन (Rassie van der Dussen) को अंपायर ने गलत आउट दे दिया. दरअसल हुआ यूं कि शार्दुल ठाकुर की जिस गेंद पर ऋषभ पंत ने वैन डर डुसेन का कैच लपका वो पहले ही एक टप्पा ले चुकी थी. जिसके बाद अब साउथ अफ्रीकी टीम एक्शन में आ गई है.
भड़क उठी साउथ अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर और टीम मैनेजर खोमोत्सो मासुबेलेले भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय मैच अधिकारियों से मिले और रेसी वान डेर दुसें के विकेटकीपर के हाथों लपके जाने के संदेहास्पद फैसले पर चर्चा की. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार एल्गर और मासुबेलेले वान डेर दुसें के विकेट को लेकर मैदानी अंपायरों मराइस इरासमस और अलाहुद्दीन पालेकर, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से चर्चा करना चाहते थे. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनके बीच क्या चर्चा हुई.
बॉल ने पहले ही लिया टप्पा
मैदानी अंपायर ने लंच से ठीक पहले शारदुल ठाकुर की गेंद पर वान डेर दुसें को विकेट के पीछे कैच आउट दिया था लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत द्वारा लपके गए इस मैच की वैधता पर सवाल उठाए गए थे. हालांकि कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिला कि गेंद पंत के ग्लव्स में जाने से पहले जमीन से टकराई. नियम 2.12 के अनुसार मैदानी अंपायर के फैसले को बदलने के लिए स्पष्ट साक्ष्य की जरूरत होती है. इसके अनुसार, ‘अंपायर किसी भी फैसले को बदल सकता है बशर्ते यह बदलाव तुरंत किया जाए. इसके अलावा अन्य स्थिति में अंपायर का फैसला अंतिम होगा.’
शार्दुल ने झटके 7 विकेट
दक्षिण अफ्रीका ने 27 रन की बढ़त हासिल की. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने 62 जबकि तेंबा बावुमा ने 51 रन बनाए. भारत की तरफ से शारदुल ठाकुर ने 61 रन देकर सात जबकि मोहम्मद शमी ने 52 रन देकर दो विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को चाय तक पहली पारी में सात विकेट 191 रन पर गंवा दिए. चाय के समय मार्को जेनसन 2 और केशव महाराज 11 रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान तेम्बा बावुमा ने 60 गेंद में 51 रन बनाये जबकि युवा कीगन पीटरसन ने 61 रन की पारी खेली.