javelin world record holder Jan Zelezny becomes new head coach of india star athlete neeraj chopra |Neeraj Chopra: 3 ओलंपिक गोल्ड… 98.48 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड थ्रो, नीरज चोपड़ा का कोच बना ये महान एथलीट

admin

javelin world record holder Jan Zelezny becomes new head coach of india star athlete neeraj chopra |Neeraj Chopra: 3 ओलंपिक गोल्ड... 98.48 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड थ्रो, नीरज चोपड़ा का कोच बना ये महान एथलीट



Neeraj Chopra New Coach Jan Zelezny: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अगले सीजन की शुरुआत से पहले शनिवार को तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जान जेलेजनी को अपना कोच नियुक्त किया. चेक गणराज्य के 58 वर्षीय जेलेजनी को आधुनिक युग का सबसे महान भाला फेंक खिलाड़ी माना जाता है. 
सबसे महान खिलाड़ी बना नीरज का कोच
जेलेजनी ने अपने शानदार करियर में तीन ओलंपिक गोल्ड मेडल (1992, 1996, 2000) और इतने ही वर्ल्ड खिताब (1993, 1995, 2001) जीते. जेलेजनी के नाम इस स्पर्धा में 98.48 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. चोपड़ा ने हाल तक जर्मन बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज के साथ काम किया, जो उनके कोच की भूमिका भी निभा रहे थे. 
जेलेजनी के बहुत बड़े फैन हैं नीरज
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड और पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले चोपड़ा ने कहा कि वह अपने शुरुआती दिनों से  के बहुत बड़े फैन थे और अपने कौशल को निखारने के लिए उनके वीडियो देखते थे. चोपड़ा ने कहा, ‘मैं शुरू से ही जान की तकनीक और सटीकता का फैन रहा हूं. मैंने उनके वीडियो देखने में बहुत समय बिताया. वह इतने साल तक इस खेल के शिखर पर रहे. मेरे लिए उनका साथ बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम दोनों की भाला फेंकने की शैली एक जैसी है और उनके पास अपार अनुभव है.’ 
‘साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं’ 
नीरज चोपड़ा ने आगे कहा, ‘जब मैं अपने करियर में अगले चरण की ओर बढ़ रहा हूं तो जान का मेरे साथ होना सम्मान की बात है. मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’ बता दें कि चोपड़ा अभी तक 90 मीटर तक भाला नहीं फेंक पाए हैं, लेकिन वह यह आंकड़ा हासिल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जिसमें जेलेजनी का अनुभव काम आ सकता है. 
जेलेजनी ने जाहिर की खुशी
जेलेजनी ने चोपड़ा का कोच नियुक्त किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह शुरू से ही भारतीय स्टार को कोचिंग देने के लिए उत्सुक थे, क्योंकि उनमें अभी भी काफी संभावनाएं हैं. जेलेजनी ने एक बयान में कहा, ‘मैंने कई साल पहले कह दिया था कि नीरज में महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं. मैंने यह भी कहा था कि अगर मुझे चेक गणराज्य के बाहर किसी खिलाड़ी को कोचिंग देनी हो तो मेरी पहली पसंद नीरज होगा. मुझे उनमें बड़ी संभावनाएं दिखती हैं, क्योंकि वह युवा हैं और सुधार करने में सक्षम हैं.’



Source link