Jaunpur News : अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में बम की सूचना से जंघई जंक्शन पर हड़कंप, साढ़े 3 घंटे रुकी रही ट्रेन

admin

अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मचा, यात्री हुए परेशान

Last Updated:April 09, 2025, 00:53 ISTजंघई रेलवे जंक्शन पर अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बम की सूचना से अफरा-तफरी मच गई. गहन तलाशी के बाद कोई बम नहीं मिला. ट्रेन तीन घंटे 34 मिनट रुकी रही. सुरक्षा एजेंसियां अब झूठी जानकारी देने वाले की तलाश …और पढ़ेंपुलिस अब गलत सूचना देने वाले की तलाश कर रही है. हाइलाइट्सअयोध्या कैंट एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंपगहन तलाशी के बाद कोई बम नहीं मिलाट्रेन तीन घंटे 34 मिनट रुकी रहीजौनपुर: जिले के प्रयागराज सीमा पर स्थित जंघई रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने से रेल यात्रियों और रेलवे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन के जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा बम निरोधक दस्ते के साथ गहन तलाशी अभियान चलाया गया. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जा रही 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जब प्रयागराज स्टेशन से आगे बढ़ी, तो जीआरपी कंट्रोल रूम प्रयागराज को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि ट्रेन के इंजन से 10वीं बोगी में एक महिला बैग में बम लेकर यात्रा कर रही है.

इस सूचना के मिलते ही कंट्रोल रूम प्रयागराज ने तत्काल इसकी जानकारी लखनऊ कंट्रोल रूम को दी. लखनऊ कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) जंघई को इस संवेदनशील सूचना से अवगत कराया. ट्रेन के जंघई पहुंचने से पहले ही जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव अपने टीम के साथ स्टेशन पर पहुंच गए और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया.

ट्रेन जैसे ही जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने तुरंत ट्रेन के अंदर प्रवेश कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. सूचना की गंभीरता को देखते हुए मीरगंज के थानाध्यक्ष रमेश कुमार और जंघई चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी भी अपने सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी ट्रेन की गहन तलाशी ली गई. जीआरपी प्रभारी जंघई प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि ट्रेन की प्रत्येक बोगी को कई बार बारीकी से खंगाला गया, लेकिन किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या बम बरामद नहीं हुआ. सुरक्षा को और सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज से बम निरोधक दस्ते को भी जंघई जंक्शन बुलाया गया.

बम निरोधक दस्ते ने आधुनिक उपकरणों की सहायता से ट्रेन के प्रत्येक हिस्से की गहन जांच की. उनकी विस्तृत जांच के बाद भी ट्रेन में किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. सुरक्षा अधिकारियों ने इसके बाद राहत की सांस ली. हालांकि, इस तलाशी अभियान के कारण ट्रेन जंघई जंक्शन पर लगभग तीन घंटे 34 मिनट तक रुकी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीषण गर्मी में पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लंबी तलाशी और उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद आखिरकार ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया. पुलिस अब उस अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने बम की झूठी सूचना दी थी, ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.
Location :Jaunpur,Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :April 09, 2025, 00:53 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या कैंट एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मचा, यात्री हुए परेशान

Source link