Jaunpur News: अटाला मस्जिद नहीं अटाला मंदिर है… सर्वे करने पहुंच गई कोर्ट टीम, ताला लगाकर भाग गए मौलाना

admin

Jaunpur News: अटाला मस्जिद नहीं अटाला मंदिर है... सर्वे करने पहुंच गई कोर्ट टीम, ताला लगाकर भाग गए मौलाना

जौनपुर: जौनपुर की ऐतिहासिक अटाला मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. मस्जिद परिसर का सर्वे करने पहुंची दीवानी न्यायालय की टीम मस्जिद का ताला बंद मिलने के कारण सर्वे का काम नहीं कर पाई. अटाला मस्जिद को अटाला मंदिर होने का दावा करते हुए संतोष कुमार मिश्र ने न्यायालय में मुकदमा दायर किया है, जिस मुकदमे के आदेश पर न्यायालय ने मस्जिद परिसर का पैमाइश कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए थे. इसी आदेश के पालन में आज दीवानी न्यायालय की टीम सर्वे करने पहुंची थी. कहा जा रहा है कि जान बूझकर मस्जिद पर ताला लगा दिया गया था.

जब टीम मस्जिद परिसर पहुंची तो उसका ताला बंद मिला हुआ था, जिसके कारण टीम को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. ऐसे में टीम ने मस्जिद के बाहर से ही अमीन द्वारा निरीक्षण कर वापस लौटना पड़ा. अब टीम इस बाहरी निरीक्षण के आधार पर ही सर्वे रिपोर्ट तैयार करके न्यायालय को सौंपेगी.

गौरतलब है कि अटाला मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद काफी लंबे समय से सुर्खियों में है. हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मस्जिद पहले एक मंदिर हुआ करता था, जिसे बाद में तोड़कर मस्जिद बना दिया गया था, जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह एक मस्जिद है और इसका कोई धार्मिक परिवर्तन नहीं हुआ है. यह मामला जौनपुर के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में विचाराधीन है.

दरअसल, कोर्ट में पेश किये गए दावे के मुताबिक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की अनेक रिपोर्ट्स में अटाला मस्जिद के चित्र दिए गए हैं. जिनमें त्रिशूल, फूल, गुड़हल के फूल आदि मिले हैं. साल 1865 के एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल के जनरल में अटाला मस्जिद के भवन पर कलश की आकृतियों का होना बताया गया है. दावा है कि अटाला मस्जिद ही अटाला माता मंदिर का मूल भवन है. जो कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन एक संरक्षित स्मारक है और एक राष्ट्रीय महत्व का स्मारक है.
Tags: Jaunpur City, Jaunpur newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 19:24 IST

Source link