Last Updated:April 03, 2025, 23:21 ISTfree dialysis in jaunpur uttar pradesh: अभी तक डायलिसिस की सुविधा अधिकतर प्राइवेट हॉस्पिटल में ही मिलती थी. कई बड़े-बड़े सरकारी अस्पतालों में इसकी सुविधा नहीं थी. अब …..X
मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपलजौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है. अब मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हंस फाउंडेशन के सहयोग से जौनपुर में डायलिसिस यूनिट शुरू की जा रही है. इस अत्याधुनिक यूनिट के शुरु होने से किडनी रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही, मेडिकल कॉलेज में जल्द ही इंडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) की भी शुरुआत की जाएगी. इससे भर्ती मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा.
डायलिसिस मरीजों को मिलेगी राहतकिडनी रोगियों के लिए डायलिसिस एक जीवनरक्षक प्रक्रिया होती है. जौनपुर मेडिकल कॉलेज में अब तक डायलिसिस की पर्याप्त सुविधा नहीं थी. इससे मरीजों को अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था. हंस फाउंडेशन के सहयोग से शुरू हो रही डायलिसिस यूनिट अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगी और यहां मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी.
हंस फाउंडेशन का सहयोगहंस फाउंडेशन एक प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन है, जो देशभर में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है. जौनपुर मेडिकल कॉलेज में इस यूनिट की स्थापना फाउंडेशन के सहयोग से हो रही है, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को राहत मिलेगी.
आईपीडी सेवा भी जल्द होगी शुरूमेडिकल कॉलेज में अब तक आउटडोर मरीजों के इलाज पर अधिक जोर था, लेकिन अब इंडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) भी जल्द शुरू होने जा रहा है. इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को लंबे समय तक भर्ती होकर इलाज कराने की सुविधा मिलेगी. इससे न सिर्फ गंभीर रोगियों को लाभ होगा, बल्कि जिले के स्वास्थ्य ढांचे को भी मजबूती मिलेगी.
स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधारमेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डा. रुचिरा शेठ्ठी ने बताया कि यह पहल जिले के मरीजों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. डायलिसिस यूनिट की शुरुआत से किडनी रोगियों को बेहतर इलाज मिलेगा. वहीं आईपीडी के शुरू होने से गंभीर मरीजों को भर्ती करके उपचार देने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
स्थानीय लोगों में खुशीजौनपुर मेडिकल कॉलेज में मिल रही इस नई सुविधा को लेकर जिले के लोगों में खुशी है. स्थानीय निवासी और मरीजों के परिजनों का कहना है कि उन्हें अब इलाज के लिए वाराणसी या लखनऊ जैसे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आने वाले दिनों में और सुविधाएं जुड़ेंगीमेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डा. रुचिरा शेठ्ठी के अनुसार, भविष्य में यहां अन्य विभागों की भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, ताकि जौनपुर और आसपास के जिलों के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकें. इस पहल से जौनपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर और मजबूत होगा, जिससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी.
Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :April 03, 2025, 23:21 ISThomeuttar-pradeshजौनपुर में अब मिलेगी फ्री डायलिसिस की सुविधा, आईपीडी की भी होगी शुरुआत