जौनपुर को मिली तीन बड़ी सड़क परियोजनाएं, एक अरब 61 करोड़ की मंजूरी

admin

comscore_image

Last Updated:March 30, 2025, 23:56 ISTjaunpur News: जौनपुर के लोगों को एक फैसले से बड़ी राहत मिलने जा रही है. इससे व्यापार और अन्य गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी. X

मंत्री गिरीश चंद्र यादव जौनपुर: जिले के विकास को नई गति देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति दिलाने में या इसे पास कराने में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव की बड़ा प्रयास रहा है. इन तीन परियोजनाओं पर कुल लगभग 1 अरब 61 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और आवागमन सुगम बनेगा.

हौज से कोल्हनामऊ बाईपास तक बनेगा 4 लेन मार्गमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जौनपुर दौरे के दौरान हौज से लाइन बाजार, नई गंज होते हुए कोल्हनामऊ बाईपास तक (लगभग 13 किलोमीटर) चार लेन सड़क बनाने की घोषणा की थी. अब इस सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 1 अरब 39 करोड़ 3 लाख 99 हजार रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 34 करोड़ 34 लाख 43 हजार रुपये की राशि राज्य सड़क निधि से जारी कर दी गई है. इस परियोजना से जिले में जाम की समस्या कम होगी और यात्रियों को राहत मिलेगी.

मल्हनी-खुटहन मार्ग का होगा विस्तारइसके अलावा, जौनपुर के मल्हनी-खुटहन मार्ग के दो हिस्सों में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी दी गई है. लाल दरवाजा चुंगी से लुंबिनी-दुद्धी मार्ग (किलोमीटर 235 तक) इस 4.7 किलोमीटर सड़क को बेहतर बनाने के लिए 13 करोड़ 60 लाख 9 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है. दहीरपुर नाले से लुंबिनी-दुद्धी मार्ग (किलोमीटर 236 तक)  इस 3.4 किलोमीटर सड़क के लिए 8 करोड़ 73 लाख 97 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.

राज्यमंत्री ने जताया आभारइन परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इन तीनों परियोजनाओं से जिले के नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और विकास को नया आयाम मिलेगा. इस बड़े निर्णय से जौनपुर के लोगों को न केवल जाम से राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार और अन्य गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी. आने वाले वर्षों में यह सड़कें जिले की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में अहम भूमिका निभाएंगी.
Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :March 30, 2025, 23:56 ISThomeuttar-pradeshजौनपुर को मिली तीन बड़ी सड़क परियोजनाएं, एक अरब 61 करोड़ की मंजूरी

Source link