जौनपुर. विवादित अटाला मस्ज़िद का सर्वे के संबंध में दाखिल की गई अर्जी कोर्ट में मंजूर हो गई है. मस्ज़िद के सर्वे का रूपरेखा तय हो गया है. हिन्दू पक्षकार और वकील ने न्यूज़ 18 को बताया कि सर्वे को मंजूरी मिल गई है. अब कोर्ट 16 दिसंबर को मस्ज़िद की सर्वे डेलिगेशन टीम को तय करेगा. इस डेलिगेशन टीम और पुलिस बल के साथ सर्वे किया जाएगा. जौनपुर की अदालत में आगामी 16 दिसम्बर को मस्ज़िद की सर्वे मामले की सुनवाई होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सर्वे पैमाइस किये जाने का वादी पक्ष ने की मांग की थी.हिन्दू पक्ष के वकील रमेश सिंह ने बताया है कि सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों ने अपनी अपनी बात रखी है. कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि उसे सर्वे कराए जाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि उन्हें अपने लोगों को यह बात समझाने के लिए कुछ समय जरूर दिया जाए. वकील रमेश सिंह ने कहा है कि 16 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी और डेलिगेशन टीम को लेकर कोर्ट फैसला करेगी. कोर्ट उसी दिन सर्वे के लिए भी तारीख तय कर सकती है. सर्वे के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहे, इसको लेकर कोर्ट से प्रार्थना की गई है. अब हमें कोर्ट में अगली सुनवाई का इंतजार है.FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 16:04 IST