jasprit bumrah will not rest for 3rd test against new zealand confirm batting coach abhishek nayar| मुंबई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह होंगे प्लेइंग-11 से बाहर? कोच के बयान से हो गया साफ

admin

jasprit bumrah will not rest for 3rd test against new zealand confirm batting coach abhishek nayar| मुंबई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह होंगे प्लेइंग-11 से बाहर? कोच के बयान से हो गया साफ



Jasprit Bumrah: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से शुरू होगा. भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से भारत ने 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवाई. न्यूजीलैंड ने शुरुआती दो मैच जीतकर भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की. तीसरे मुकाबले से पहल अटकलें हैं कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, जिसपर टीम के बैटिंग कोच अभिषेक नायर का बयान आया है.
आया ये अपडेट
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले अपनी टीम में कोई अतिरिक्त खिलाड़ी नहीं जोड़ा है. इसके अलावा नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने की भी कोई योजना नहीं है. भारत के बैटिंग कोच अभिषेक नायर ने स्पष्ट किया कि टीम में कोई अतिरिक्त खिलाड़ी नहीं जोड़ा गया है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि बुमराह को आराम देने की उनकी कोई योजना नहीं है.
टीम से जुड़े हर्षित राणा? 
खबरों के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले हर्षित राणा को ट्रेनिंग और गेंदबाजी के लिए बुलाया है. उम्मीद थी कि राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है, ठीक उसी तरह जैसे वाशिंगटन सुंदर को पुणे में दूसरे टेस्ट से ठीक पहले बुलाया गया था, क्योंकि दिल्ली का यह मीडियम पेसर ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में चुने गए गेंदबाजों में से एक है. हालांकि, अभिषेक नायर ने स्पष्ट किया कि टीम में कोई अतिरिक्त खिलाड़ी नहीं जोड़ा गया है.
बुमराह को लेकर क्या बोले नायर?
नायर ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि दो टेस्ट मैचों में उन्होंने (बुमराह) लगभग 20, 25 ओवर गेंदबाजी की है. इसलिए उन्होंने बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है. हां, उनके वर्कलोड के बारे में हमेशा विचार-विमर्श होता रहेगा. साथ ही हमने दो मैच खेले हैं, जहां हम 5 दिन क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. तीन, साढ़े तीन दिन से ज्यादा में मैच समाप्त हो गए हैं. लेकिन बुमराह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और उनका वर्कलोड हमेशा हमारे दिमाग में रहेगा.’
नायर ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना ​​है कि वानखेड़े में हमेशा तेज गेंदबाजों को मौका मिलेगा, खास तौर पर तब जब मुंबई में सर्दी का मौसम अच्छा नहीं होता. लेकिन सुबह के समय थोड़ी नमी होगी, थोड़ी ओस होगी. इसलिए आप उम्मीद करेंगे कि पहले सेशन में थोड़ी स्विंग होगी. मैं अभी पिच के बारे में निश्चित नहीं हूं, क्योंकि यह ढकी हुई है, लेकिन अगर पिच सख्त है, तो थोड़ी स्विंग भी होगी. लेकिन वानखेड़े में आप सुबह के समय तेज गेंदबाजों को हमेशा मुस्कुराते हुए देखेंगे.’ उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को एक दशक से भी अधिक समय में घरेलू सीरीज हारने के बाद आत्मचिंतन करने की जरूरत है.



Source link