Jasprit Bumrah stats in Australia will get place in Indian team for T20 World Cup 2022 | T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया ले जाने के लिए टीम इंडिया बेताब! आंकड़े हैं वजह

admin

Share



Jasprit Bumrah Stats in Australia: भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को मैदान पर देखने का उनके फैंस का इंतजार जल्दी खत्म होने जा रहा है. आगामी 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2022) की शुरुआत होनी है. जसप्रीत बुमराह के अलावा युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल फिलहाल बेंगलुरु में एनसीए में हैं. हालांकि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. टीम इंडिया पेसर बुमराह को ऑस्ट्रेलिया ले जाने के लिए बेताब है और इसकी वजह उनके आंकड़े हैं. 
15 साल बाद मिलेगा खिताब?
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया दावेदार के रूप में उतरेगी. इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारतीय टीम का चयन नहीं किया गया है. हालांकि यह तय माना जा रहा है कि बुमराह की आधिकारिक फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद उन्हें टीम में चुन लिया जाएगा. भारत की कोशिश 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने की होगी. इससे पहले साल 2007 में भारत ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस फॉर्मेट का विश्व खिताब जीता था.
बुमराह के रहते केवल एक टी20 हारा भारत
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें से भारत ने 4 जीते और केवल एक मैच हारा. एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका. इस भारतीय स्टार पेसर ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 फॉर्मेट में कुल 8 विकेट लिए हैं. बुमराह का ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट है जो उन्होंने एडिलेड में साल 2016 में किया था. खास बात है कि वो मैच बुमराह का ऑस्ट्रेलिया में पहला टी20 मुकाबला था.
2016 में किया था टी20 डेब्यू
जसप्रीत बुमराह ने 2016 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उन्होंने तब से 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए कुल 69 विकेट लिए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 19.46 का है जबकि इकॉनमी रेट 6.46 का है. बुमराह ने 30 टेस्ट मैचों में 128 जबकि 72 वनडे मैचों में कुल 121 हासिल किए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link