Jasprit Bumrah selected by ICC for Player of the Month award for December 2024 beats Pat Cummins | हारकर भी ‘चैंपियन’ बने जसप्रीत बुमराह, मिल गया बड़ा अवॉर्ड, हाथ मलते रह गए पैट कमिंस

admin

Jasprit Bumrah selected by ICC for Player of the Month award for December 2024 beats Pat Cummins | हारकर भी 'चैंपियन' बने जसप्रीत बुमराह, मिल गया बड़ा अवॉर्ड, हाथ मलते रह गए पैट कमिंस



ICC Player of the Month Award: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक बड़ा सम्मान मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद उन्होंने कंगारू कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ते हुए आईसीसी का एक अवॉर्ड जीत लिया. बुमराह को दिसंबर 2024 महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिला है. उन्होंने पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन को पछाड़कर इस अवॉर्ड को अपने नाम किया.
बुमराह ने रचा था इतिहास
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट में कुल 32 विकेट लिए थे. वह सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज बन गए. वह 20 से कम के औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले इतिहास के पहले गेंदबाज भी थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज ने दिसंबर में 14.22 की औसत से 22 विकेट लिए. उन्होंने दूसरे टेस्ट एडिलेड में शानदार प्रदर्शन के साथ महीने की शुरुआत की जहां उन्होंने 4 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सुपरहिट…इंग्लैंड सीरीज पर नजर, घुटनों के बल मंदिर की सीढियां चढ़ा विस्फोटक ऑलराउंडर
सिडनी में चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह ने इसके बाद ब्रिसबेन और मेलबर्न टेस्ट मैचों में 9 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया में भारत को मजबूती से प्रदर्शन करने में बड़ी भूमिका निभाई. पीठ में ऐंठन के कारण मैदान छोड़ने के बाद बुमराह सिडनी में महत्वपूर्ण पांचवें और अंतिम टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर सके. वह फिटनेस के कारण अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रह सकते हैं.
 
An incredible talent is named the ICC Women’s Player of the Month for December 
More ⬇https://t.co/TPqqvX10IV pic.twitter.com/uHj4aNmmQK
— ICC (@ICC) January 14, 2025
 
ये भी पढ़ें: जगहंसाई के बाद खुली नींद…’डिफेक्टिव मेडल’ पर बड़ा फैसला, पेरिस में हुई थी बेइज्जती
एनसीए में होगी देखभाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह की पीठ में सूजन है. उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. एनसीए में उनकी रिकवरी की निगरानी की जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष आठ वनडे टीमें शामिल होंगी. 19 फरवरी से यह टूर्नामेंट शुरू होगा. पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराची, रावलपिंडी और लाहौर में होगा. भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगा. वह अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा.




Source link