Jasprit Bumrah T20I Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं, लेकिन क्या आपको पता है टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में वो किस स्थान पर हैं. उनके टी20 रैंकिंग जान फैंस की दुनिया हिल जाएगी. जी हां, उनसे आगे तो USA का बॉलर है. जसप्रीत बुमराह ने भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उनके लिए यह साल शानदार रहा. उन्होंने विकेटों की झड़ी लगाते हुए भारत को कई मुकाबले अकेले दम पर जिताए.
टेस्ट में नंबर-1 बुमराह, जबरदस्त रहा 2024
बुमराह टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं. बुमराह के लिए पिछला साल क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त रहा. खासकर टी20 वर्ल्ड कप और साल के आखिर में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज. BGT में बुमराह सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. हालांकि, भारत टीम को 3-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी. बुमराह 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 86 बल्लेबाजों को आउट किया. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें साल का ICC पुरुष क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड और ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला. इसके अलावा बुमराह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेट चुना.
T20I में बुमराह की रैंकिंग
जानकार हैरानी हो सकती है कि जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल की गेंदबाजों की रैंकिंग में 40वें स्थान पर हैं. हाल ही में आई ताजा ICC रैंकिंग्स में बुमराह चार पायदान नीचे पहुंच गए हैं. बुमराह के रेटिंग 534 है. उनसे आगे USA के भारतीय मूल के बॉलर हरमीत सिंह हैं. हरमीत सिंह 36वें स्थान पर हैं. टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 गेंदबाज आदिल रशीद हैं. टॉप-10 लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई हैं, जो क्रमशः 5वें, 9वें और 10वें स्थान पर हैं.
बुमराह का इंटरनेशनल करियर
जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 205 विकेट चटका चुके हैं. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 89 मैच खेलते हुए 149 बल्लेबाजों को आउट किया है. वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह के नाम 89 विकेट दर्ज हैं, जो उन्होंने 70 मैच खेलते हुए हासिल किए हैं. वह 15 बार तीनोँ फॉर्मेट में कुल मिलाकर 5 विकेट हॉल ले चुके हैं.