Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं. हाल ही में 907 रेटिंग अंक के साथ बुमराह ने करियर की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी रेटिंग हासिल करके इतिहास रचा था. अब उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 908 अंक हैं. ताजा ICC रैंकिंग में एक खूंखार बल्लेबाज ने चौंकाया, जिसने 40 खिलाड़ियों को एक साथ पीछे छोड़ा. यह बल्लेबाज भारत से नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड से है.
बुमराह का स्वैग कायम
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, जबकि रविंद्र जडेजा को भी ऑलराउंडर खिलाड़ियों के वर्ग में टॉप पर बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें और अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट से पहले जनवरी में 907 अंक के साथ अब तक की सर्वोच्च आईसीसी रैंकिंग रेटिंग दर्ज करके इतिहास रचने वाले भारतीय गेंदबाज बुमराह अब 908 अंक के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (841) और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (837) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के नोमान अली (761) मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में छह विकेट लेने के बाद टॉप 10 में पहुंच गए. टेस्ट फॉर्मेट में टॉप-10 ऑलराउंडरों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ, जिसमें जडेजा (400 रेटिंग अंक) टॉप पर बने हुए हैं. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन (294) और बांग्लादेश के मेहदी हसन (263) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
इस बल्लेबाज ने सबको चौंकाया
दरअसल, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने लेटेस्ट ICC रैंकिंग में 40 बल्लेबाजों को एक साथ पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, चैपमैन ज्यादा ऊपर नहीं आए हैं, लेकिन इस उछाल से उनकी टॉप-100 ODI बल्लेबाजों में एंट्री हो गई है. 436 रेटिंग अंक लेकर चैपमैन 98वें स्थान पर आ गए हैं. ODI बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाबर आजम सबसे ऊपर हैं, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली हैं. टॉप-10 में और कोई भारतीय नहीं है.
पंत को झटका, कोहली को हुआ फायदा
ऋषभ पंत को टेस्ट बल्लेबाजों को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है, जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक स्थान ऊपर पहुंच गए हैं. ऋषभ पंत 10वें स्थान पर हैं. पाकिस्तान के सऊद शकील तीन स्थान पर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली 26वें नंबर पर हैं. शुभमन गिल भी एक स्थान ऊपर 22वें नंबर पर आ चुके हैं.