Jasprit Bumrah is name for fear in Australia compared to Wasim Akram EX Pakistani player Basit Ali statement | ऑस्ट्रेलिया में डर का दूसरा नाम बुमराह…वसीम अकरम से तुलना, फैन बना पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी

admin

Jasprit Bumrah is name for fear in Australia compared to Wasim Akram EX Pakistani player Basit Ali statement | ऑस्ट्रेलिया में डर का दूसरा नाम बुमराह...वसीम अकरम से तुलना, फैन बना पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी



India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पर्थ में पहला मैच अपने नाम किया था. उस मुकाबले में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी. दोनों पारियों में कुल मिलाकर 8 विकेट लेकर वह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है और वह इस सीरीज में देखने को मिल रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में खौफ
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली का मानना है कि बुमराह का खौफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की आंखों में देखा जा सकता है. उनके अनुसार इस तरह का खौफ उन्होंने वसीम अकरम की गेंदबाजी के सामने देखा था. बासित का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज सिर्फ बुमराह को लेकर प्लान बना रहे हैं. वह इस गेंदबाज के खिलाफ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते.
वसीम अकरम से बुमराह की तुलना
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ”ऑस्ट्रेलिया बुमराह पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. वे उनके खिलाफ कोई जोखिम नहीं लेंगे. मैंने अगर वसीम अकरम के बाद ऑस्ट्रेलिया को किसी गेंदबाज से घबराते हुए देखा है, तो वह बुमराह हैं. उन्होंने वसीम के खिलाफ कभी कोई जोखिम नहीं लिया, हमेशा दूसरे छोर से रन बनाने की कोशिश की.”
ये भी पढ़ें: चीते की तरह महानता के पहाड़ पर चढ़ रहे जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये ‘महाशतक’
पिंक बॉल टेस्ट में टीम की खराब बैटिंग
एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 180 रनों पर सिमट गई. इसके बाद बासित ने कहा, ”बुमराह भारत को वापसी दिला सकते हैं, लेकिन अभी वे खराब बल्लेबाजी और चाय के बाद रोशनी में खराब गेंदबाजी के कारण खेल का पीछा कर रहे हैं.” भारत ने एक समय 69 रन पर सिर्फ एक विकेट गंवाया था. उसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और टीम इंडिया 200 रन तक नहीं पहुंच पाई.
ये भी पढ़ें: W, W, W…भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच हैट्रिक लेकर इस बॉलर ने मचाई सनसनी, बल्लेबाजों की आई शामत
बासित ने बताई गिल-यशस्वी की गलती
बासित ने कहा, ”एडिलेड मैदान का आकार ऐसा है कि लेग और ऑफ साइड की बाउंड्री छोटी और सीधी बाउंड्री बड़ी है.  इसलिए बल्लेबाज विकेट के दोनों हिस्से को ज्यादा खेलने की कोशिश करते हैं. इस कारण यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल आउट हो गए. उन गेंदों को सीधा खेला जाना चाहिए था. उसमें किसी गेंदबाज की क्वालिटी ठीक नहीं थी. बल्लेबाजों को स्ट्रेट ड्राइव खेलना चाहिए था.”



Source link