jasprit bumrah frustrated voice record in stump mic not happy with gabba pitch ind vs aus 3rd test day 1 | IND vs AUS: ‘नहीं हो रहा…’, गाबा की पिच ने बुमराह को कर दिया फ्रस्ट्रेट, फिर जो किया… VIDEO

admin

jasprit bumrah frustrated voice record in stump mic not happy with gabba pitch ind vs aus 3rd test day 1 | IND vs AUS: 'नहीं हो रहा...', गाबा की पिच ने बुमराह को कर दिया फ्रस्ट्रेट, फिर जो किया... VIDEO



Bumrah Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. 1-1 से बराबर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के इस मैच के पहले दिन का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. खेल शुरू होने के बाद सिर्फ 80 गेंदें (13.2 ओवर) ही फेंकी गईं और बारिश ने दस्तक दे दी. इंतजार करते-करते पूरे दो सेशन का समय निकल गया, लेकिन बारिश थमी नहीं. नतीजन अंपायर्स को दिन का खेल रद्द करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है. खेल के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज ने 6 ओवर फेंके. इस बीच वह एक ओवर के दौरान गाबा की पिच को लेकर फ्रस्ट्रेट दिखे.
पहले दिन बारिश बनी विलेन
गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच के पहले दिन रोमांच से भरपूर भिड़ंत देखने की उम्मीद लेकर आए फैंस को निराशा हाथ लगी, क्योंकि बारिश ने विलेन की भूमिका निभाई. भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को भी काफी इंतजार करना पड़ा, लेकिन खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका. 13.2 ओवर के खेल के दौरान जसप्रीत बुमराह पिच को लेकर निराश दिखे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिच को लेकर कुछ कहते नजर आ रहे हैं. उनकी आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई.
क्यों फ्रस्ट्रेट हुए बुमराह?
जसप्रीत बुमराह चौथे ओवर के दौरान निराश दिखे, जब वह गेंदबाजी कर रहे थे. 80 गेंदों के खेल के दौरान टीम इंडिया के सबसे खतरनाक और बेस्ट बॉलर को विकेट के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया, जो आमतौर पर शुरुआत में विकेट चटका लेते हैं. पिच से नहीं मिल स्विंग को लेकर बुमराह फ्रस्ट्रेट दिखे. ओवर के दौरान गेंद फेंककर रनअप के लिए लौट रहे बुमराह को कहते हुए सुना गया, ‘नहीं हो रहा स्विंग इस पर, कहीं भी कर.’ उनकी यह आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई.  यहां अटैच वीडियो में आप देख सकते हैं.
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 14, 2024
भारत को नहीं मिला विकेट
जितनी गेंदों का खेल हुआ, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में प्रभावी रहे. नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और बारिश आने से पहले तक ऑस्ट्रेलिया को कोई झटका नहीं लगने दिया. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 28 रन है. उस्मान ख्वाजा 19 रन और मैकस्वीनी 4 रन पर नाबाद हैं. दूसरे दिन फैंस और खिलाड़ियों, दोनों को ही बिना बारिश के खलल के खेल होने की उम्मीद होगी.



Source link