jasprit bumrah fitness in suspense batting coach had no update about his injury champions trophy 2025 | सिर पर चैंपियंस ट्रॉफी लेकिन बुमराह पर सस्पेंस बरकरार, ‘कोच’ के पास भी नहीं कोई अपडेट

admin

jasprit bumrah fitness in suspense batting coach had no update about his injury champions trophy 2025 | सिर पर चैंपियंस ट्रॉफी लेकिन बुमराह पर सस्पेंस बरकरार, 'कोच' के पास भी नहीं कोई अपडेट



चैंपियंस टॉफी के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस ICC इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जिसमें भारतीय टीम अपने सभी मुकाबला दुबई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी सिर पर है, लेकिन टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह की फिटनेस बड़ी टेंशन बनी हुई है. बता दें कि बुमराह को आईसीसी के इस बड़े इवेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी भागीदारी पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. चोटिल होने के बाद से बुमराह की फिटनेस या रिकवरी पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. हाल ही में टीम इंडिया के बैटिंग कोच से जब उनके बारे में पूछा गया तो उन्हें भी कोई अपडेट नहीं है.
BGT में चोटिल हो गए थे बुमराह
स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. पीठ में दर्द के बाद वह सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. उसके बाद से ही वह एक्शन से बाहर हैं. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनकी पीठ में खिंचाव के बाद से उनकी फिटनेस अपडेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
बैटिंग कोच को भी नहीं जानकारी
जसप्रीत बुमराह की चोट की स्थिति के बारे में टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें स्कैन के नतीजों के बारे में पता नहीं था. उन्होंने कहा, ‘यह फिजियो को पता होगा.’ चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी शुरू ही होने वाली है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम और बुमराह पर इस बड़े टूर्नामेंट के लिए समय पर फिट होने का दबाव बढ़ रहा है. हालांकि, अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं तो भारत के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से टीम की ‘रीढ़ की हड्डी’ बने हुए हैं.
‘टीम मजबूत दिख रही है’
जसप्रीत बुमराह के फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार रहने के बावजूद बैटिंग कोच ने कहा कि टीम मजबूत दिख रही है. कोटक ने कहा, ‘पूरी टीम मजबूत दिख रही है. चाहे कोई प्रयोग हो या नहीं, नए खिलाड़ी अंतिम एकादश में में आएंगे या कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी बाहर रहेंगे. यह मुख्य कोच और कप्तान हैं जो चर्चा करेंगे और वे ही निर्णय लेंगे. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर कोई टिप्पणी कर सकता हू.’ 
मोहम्मद शमी की फिटनेस पर कोटक ने आश्वस्त किया कि तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट है. शमी ने 14 महीने की चोट के बाद पिछली टी20 सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. यह पूछे जाने पर कि क्या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है उन्होंने दोहराया, ‘यह फैसला मुख्य कोच और कप्तान पर निर्भर करता है.’



Source link