Jasprit Bumrah fires in Melbourne Test against Australia took 5 wickets Explosive and lethal Fast Bowling | W,W,W,W,W… मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने जमकर उगली आग, मैदान पर मचाई भयंकर तबाही

admin

Jasprit Bumrah fires in Melbourne Test against Australia took 5 wickets Explosive and lethal Fast Bowling | W,W,W,W,W... मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने जमकर उगली आग, मैदान पर मचाई भयंकर तबाही



India vs Australia: भारत के खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में भयंकर तबाही मचाई है. जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर तूफान मचाया है. जब पिच पर ये गेंदबाज बॉलिंग करने के लिए उतरता है तो वह शेर की तरह बल्लेबाजों का शिकार करता है. ये गेंदबाज मानों तबाही का दूसरा नाम है. अपनी कातिलाना गेंदबाजी से ये गेंदबाज किसी भी मैच को पलटने में माहिर है. लगभग हर मैच में ये धाकड़ गेंदबाज अहम मौके पर अपनी टीम को विकेट चटकाकर देता है.



Source link