jason holder deadly bowling in PSL debut wreaked havoc with ball no team showed interest in ipl mega auction | W,W,W,W… IPL ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव तो पहुंचा पाकिस्तान, PSL में डेब्यू करते ही छाया ये स्टार

admin

jason holder deadly bowling in PSL debut wreaked havoc with ball no team showed interest in ipl mega auction | W,W,W,W... IPL ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव तो पहुंचा पाकिस्तान, PSL में डेब्यू करते ही छाया ये स्टार



Islamabad United vs Lahore Qalandars, Pakistan Super League: आईपीएल 2025 के लिए पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में कई इंटरनेशनल स्टार क्रिकेटर्स अनसोल्ड रहे. उनमें से कई पाकिस्तान में जारी पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे हैं. इन्हीं में से एक स्टार ने PSL के डेब्यू मैच में गेंद से कहर बरपाया. इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच जिताऊ बॉलिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला. बता दें कि यह गेंदबाज आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों का हिस्सा रह चुका है.
PSL डेब्यू में छाया ये स्टार बॉलर
वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपने डेब्यू मैच में कमाल करते हुए लाहौर कलंदर्स के खिलाफ इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता. होल्डर ने मुकाबले चार विकेट चटकाए में और यूनाइटेड की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस तेज गेंदबाज ने अपने वेरिएशन का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कलंदर्स के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने अपनी तीसरी ही गेंद पर मोहम्मद नईम को कैच आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों को तहस-नहस किया. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन दिए.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में नहीं मिला भाव
जेसन होल्डर को 2025 मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया, जिसके चलते वह अनसोल्ड रहे. 46 आईपीएल मैचों का अनुभव रखने वाले होल्डर आखिरी बार इस लीग में 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से होते हुए राजस्थान की टीम का हिस्सा बने. होल्डर के नाम आईपीएल में 53 विकेट दर्ज हैं.
ऐसा रहा मैच
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए लाहौर की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और 139 रनों पर ढेर हो गई. शफीक ने 66 रन की शानदार पारी खेली. जवाब में कॉलिन मुनरो और सलमान आगा की पारियों से इस्लामाबाद ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. 17.4 ओवर में उसने 143 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया.



Source link